रायपुर। प्रदेश में वार्षिक परीक्षा (Annual Examination) की तैयारी शुरू हो गई है। इस बीच, पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ( Pt. Ravishankar Shukla University) ने एक निर्देश जारी किए हैं। इसके अनुसार ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर से ही पर्यावरण परीक्षा (Environment Examination) देना अनिवार्य होगा। यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद भी यदि पर्यावरण पास नहीं हैं तो डिग्री नहीं मिलेगी। पर्यावरण विषय की अनिवार्यता फर्स्ट ईयर से ही लागू है।
रविवि के नए निर्देश में संबंधित कॉलेजों से कहा गया है कि वे छात्रों की उसकी जानकारी दें। प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष या अंतिम वर्ष, किसी एक वर्ष में इस विषय में पास करना जरुरी होता है। इस विषय के नम्बर महायोग में नहीं जुड़ते इसलिए छात्र भी इस पर ध्यान नहीं देते।
तीन जनवरी शुरू होगी वार्षिक परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया
रविवि की वार्षिक परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 3 जनवरी से शुरू होगी। सामान्य शुल्क के साथ 24 तक आवेदन किए जा सकते हैं। इसके बाद आवेदन के लिए छात्रों को विलंब शुल्क देना होगा। आवेदन को लेकर रविवि से सूचना जारी की गई है। इस बार भी आवेदन ऑनलाइन भरे जाएंगे।
बीकॉम-बीएससी में कम परीक्षार्थी
रविवि की वार्षिक परीक्षा में सबसे अधिक छात्र बीए में शामिल होते हैं। पिछली बार वार्षिक परीक्षा में करीब 1.47 लाख परीक्षार्थी थे। इसमें से बीए में करीब 70 हजार परीक्षार्थी थे। बीए में पिछली बार नियमित छात्रों की तुलना में प्राइवेट परीक्षार्थियों की संख्या अधिक थी। इस बार भी संभावना है कि बीए के लिए ही अधिक आवेदन मिल सकते हैं। पिछली बार बीकॉम व बीएससी में परीक्षार्थियों की संख्या 25-25 हजार थी।
(TNS)