TIRANDAJ. चुनाव परिणाम आने के 4 दिन बाद फिर एक महामुकाबला देखने को मिलेगा। इस पर देशवासियों ही नहीं विदेशियों की भी नजरें रहेंगी। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच T-20 वर्ल्ड कप 2024 का मुकाबला खेला जाएगा।
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाला कोई भी मुकाबला फाइलन से कम नहीं होता है। ऐसे में वर्ल्ड कप का मैच हो तो इसका रोमांच भी कई गुना बढ़ जाता है।
बता दें कि इस बार अमेरिका और वेस्टइंडीज मिलकर संयुक्त रूप से वर्ल्ड कप का सफल आयोजन कराने में लगे हैं। अभी तक कई मैच भी खेले जा चुके हैं। इसके बावजूद खेल प्रेमी भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को खेले जाने वाले मैच का इंतजार कर रहे हैं। अमेरिका के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 9 जून को रात 8 बजे से महामुकाबला शुरू होगा।
भारतीय टीम रही है हावी
बता दें कि इससे पहले भी खेले गए T-20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी। हमेशा ही भारतीय टीम पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर हावी रहा है। रोहित शर्मा और विराट कोहली की ओपनिंग जोड़ी भी इस बार कमाल कर सकती है। क्रिकेट विशेषज्ञों व पूर्व भारतीय खिलाड़ी आपेनिंग जोड़ी को लेकर खुलकर चर्चा करते भी नजर आ रहे हैं।
ओपनिंग पर असमंजस की स्थिति
अगर रोहित और विराट ओपनिंग करते हैं तो फिर विस्फोटक युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को अंतिम ग्यारह में जगह मिलने की संभावना कम है। रोहित और विराट के बाद तीन नंबर पर ऋषभ पंत या फिर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी कर सकते हैं।
वहीं मिडिल ऑर्डर की बात करें तो शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या मैच फिनिशर की भूमिका में दिख सकते हैं। सात नंबर के बैट्समैन रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव के साथ दूसरे स्पिनर की भूमिका बखूबी निभाते दिखेंगे।