RAIPUR/ KAWARDHA. भीषण गर्मी और हाई तापमान का असर आज कवर्धा में भी देखने को मिला। जहां गेंहू से भरी चलते ट्रक में भीषण आग लग गई। चालक ने आनन फानन में कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं ट्रक और ट्रक में भरी गेंहू पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। वहीं रायपुर में गर्मी के कारण एक एसी ब्लास्ट होने की खबर है जिसके बाद कमरे में आग लग गई।

बताया जा रहा है कि यह ट्रक जबलपुर से गेंहू लेकर दुर्ग आ रही थी। इसी दौरान चिल्फी थाना के राजाढ़ार के पास अचानक आग लग गई। वहीं घटना के बाद रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे में वाहनों की लंबी जाम लग गई। चिल्फी पुलिस मौके पर मौजूद है।

राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में नवतपा के दौरान पड़ रही भीषण गर्मी के साइड इफ्केट सामने आने शुरू हो गये हैं। शहर के राजीव नगर इलाके में भीषण गर्मी से राहत देने वाला एयरकंडीशन गर्म होकर फट गया जिससे घर में आग लगने की बडी घटना सामने आई है।

मिली जानकारी के मुताबिक राजीव नगर इलाके के E-12 नंबर के मकान में एक मेडिकल कारोबारी निवास करते हुए उनके घर के कमरे में लगा AC अचानक से फट गया। जिससे घर के कमरे में आग लग गई जिसे समय रहते पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

बताया जा रहा है कि घटना के समय घर में कारोबारी की पत्नी और छोटा बेटा मौजूद थे और उसी कमरे में बैठे हुए थे तभी AC में से स्पार्किंग हुई उसके बाद तेज धमाके के साथ AC फट गया और AC के पार्टस पूरे कमरे में फैल गये।

तेज धमाका सुनकर पड़ोस में रहने वाले लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कमरे में आग लगना शुरू हो चुकी थी जिसे सभी ने मिलकर आग पर काबू पाया। लेकिन आगजनी से पूरे घर में काफी नुकसान हुआ। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस औऱ दमकल की टीमें जांच में जुटी हुई हैं।




































