RAIPUR. छत्तीसगढ़ में नक्सली समर्पण नीति पर बड़ा अपडेट सामने आया है। प्रदेश के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने सुझाव फॉर्म जारी किए हैं। इसमें उन्होंने नक्सलियों से ही उनकी समर्पण नीति पर सुझाव मांगे हैं। इसके लिए ईमेल आईडी और गूगल फार्म का लिंक जारी किया गया है। गृहमंत्री ने कहा कि यह कदम भविष्य में बड़ा परिवर्तनकारी साबित होगा।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में जब से बीजेपी सत्ता में आई है। तब से बस्तर में नक्सलवाद को खत्म करने की कोशिश में लगी हुई है। प्रदेश के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा लगातार नक्सलियों को बातचीत का प्रस्ताव दे रहे हैं।
इतना नहीं डिप्टी सीएम शर्मा कई बार वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत को तैयार हो चुके हैं, लेकिन अब तक माओवादियों की ओर से कोई जवाब नहीं आई है। जिसके बाद अब सरकार पुनर्वास नीति को लेकर नक्सलियों से सुझाव मांग रही है।
गृह मंत्री विजय शर्मा ने सुझाव गूगल फॉर्म जारी किए हैं। दरअसल, जगदलपुर में गृहमंत्री विजय शर्मा ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने 2 क्यूआर कोड जारी किए हैं। जिसके तहत उन्होंने मीडिया के माध्यम से नक्सलियों से कहा कि वे ही बताएं कि पुनर्वास नीति में क्या बदलाव चाहते हैं? हम उस पर काम करेंगे।
गृहमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों की पुनर्वास नीति के सुझाव के लिए गूगल फॉर्म भी जारी किया है। इसमें 2 क्यू आर कोड हैं। एक ईमेल आईडी का है और दूसरा गूगल फॉर्म का है। समर्पण नीति को लेकर यदि सुझाव देना चाहते हैं तो इन दोनों कोड में स्कैन कर दे सकते हैं।

नक्सलियों की पुनर्वास नीति पर मांगे गए सुझाव के लिए जारी फार्मेट।