NEW DELHI. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) पीओके में प्रदर्शन जारी है, क्योंकि पिछले चार दिन से महंगाई, प्रशासन व्यवस्था और पाकिस्तान सरकार की बर्बरता के खिलाफ लोग सड़क पर उतर आए हैं। इस बीच, बड़ी घटना सामने आई है।, दरअसल POK में पाकिस्तानी रेंजर्स की फायरिंग में 4 कश्मीरियों की मौत हो गई।
स्ूत्रों के अनुसार मुजफ्फराबाद, मीरपुर और भिंबर में अवामी एक्शन कमेटी का चौथे दिन भी जारी रहा। हालात से निपटने में पीओके पुलिस के विफल होने के बाद पाक रेंजर्स को तैनात किया गया है। सड़कों पर प्रदर्शनकारियों के कब्जे के कारण पाक रेंजर्स के कमांडो हेलीकॉप्टरों से उतारे गए हैं। रेंजर्स और प्रदर्शनकारियों के बीच कई स्थानों पर हिंसक झड़पें जारी हैं।
पीओके के 10 जिलों में आंदोलन के बीच पाकिस्तान में सियासी उथल-पुथल मची हुई है। इस आंदोलन की अगुवाई कर रही ज्वाइंट अवामी एक्शन कमेटी (JAC) का कहना है कि हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण है।
अगर एक भी मांग अधूरी रहती है तो हम पीछे नहीं हटेंगे। पीएम शहबाज ने पीओके के लिए 23 अरब रु. के पैकेज को मंजूरी दी और मंगलवार को खास कैबिनेट सत्र बुलाया है। वहीं, शहबाज शरीफ ने पीएमएलएन अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया, नवाज संभाल सकते हैं कमान।
भारत का तगड़ा जवाब, विदेश मंत्री बोले-POK भारत का अंग है
भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि पीओके में कई घटनाएं हो रही है। इस मुद्दे पर हमारा मत बेहद स्पष्ट है। भारतीय संसद का प्रस्ताव है कि पीओके भारत का अंग है। वह हमेशा भारत का हिस्सा रहेगा।
हमारा इरादा है कि एक दिन हम पीओके पर अवैध कब्जे को खत्म करेंगे और पीओके वापस भारत के साथ जुड़ जाएगा। लेकिन, विपक्ष की सोच विपरित है। फारुख अब्दुला याद दिलाते हैं कि पीओके की बात मत करिए क्योंकि पाक के पास न्यूक्लियर हथियार हैं।