RAIPUR. छत्तीसगढ़ समेत देशभर में एक बार फिर सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) के लिए भर्ती होने जा रही है। इस पुलिस फोर्स एग्जामिनेशन 2024-25 के तक कुल 506 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है।
इसके लिए आप 14 मई तक फॉर्म भरे जा सकते हैं। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) की ओर से यह परीक्षा अगस्त में आयोजित की जाएगी। इसके लिए रायपुर सहित देश में 47 केंद्र बनाए जाएंगे। सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में असिस्टेंट कमांडेंट (ग्रुप-ए) के लिए भर्ती हो रही है। इ
समें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 186, केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के 120, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 100, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 58 और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 42 वैकेंसी है। इस भर्ती के लिए अधिकतम आयु 25 वर्ष है।
इसमें किसी भी विषय से ग्रेजुएट छात्र परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। एग्जाम फीस 200 है। महिला, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी को फीस से छूट दी गई है। आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर अपलोड है।
दूसरी ओर, नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एनसीईटी)-2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू है। 15 मई तक फॉर्म भरे जा सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) कि और से परीक्षा जून में आयोजित की जाएगी। इसके अनुसार इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) में एडमिशन होंगे। यह बीएड का चार वर्षीय प्रोग्राम है।
परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी। पेपर हिंदी, इंग्लिश समेत 13 भाषाओं में मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन (एमसीक्यू) फॉर्मेट में होगा। परीक्षा में 4 सेक्शन जैसे, लैंगवेज, जनरल टेस्ट, टीचिंग एप्टीट्यूड और अभ्यर्थी द्वारा चुने गए विषय से सवाल पूछे जाएंगे।
गौरतलब है कि परीक्षा 12 जून को देशभर में 178 शहरों में आयोजित की जाएगी। आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1200 रुपए देना होगा। वहीं ओबीसी-एनसीएल, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को एक हजार और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और थर्ड जेंडर कैटेगरी को 650 रुपए की फीस भरना होगा। आवेदन आधिकारिक वेबसाइट www.nta.ac.in और https://ncet.samarth .ac.in/ पर किया जा सकता हैं।