SAKTI. डभरा क्षेत्र के डोमनपुर गांव में एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था। जहाँ कार्यक्रम के बाद प्रसाद वितरण किया गया और प्रसाद खाने के बाद 107 लोग बीमार हो गए। सभी को इलाज के लिए आसपास के अलग अलग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहाँ सभी का इलाज किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि डभरा क्षेत्र के डोमनपुर गांव में राम सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहाँ प्रसाद वितरण किया गया। गांव के सैकड़ों लोगों ने प्रसाद खाया था। प्रसाद खाने के बाद से ही लोगों की तबीयत खराब होने लगी। उल्टी, दस्त एवं पेट दर्द की शिकायत सभी को होने लगी।

सभी को आनन फानन में परिजनों द्वारा किसी तरह से वाहनों में शासकीय अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया सभी प्रभावित मरीजों का चन्द्रपुर, डभरा व सपोस के शासकीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। सभी का इलाज के बाद सामान्य स्थिति होने के बाद छुट्टी दे दी गई।

दरअसल गांव में कार्यक्रम के बाद प्रसाद के रूप में पोहा व रसगुल्ला वितरण किया गया था। इसी को खाने से सभी बीमार हुए थे।

इसमें कहीं न कहीं खाद्य विभाग की लापरवाही भी है। अगर खाद्य विभाग की टीम समय मे राशन दुकानों, होटलों की जांच करते तो इस तरह की घटना नहीं होती।

सूत्रों की मानें तो जो रसगुल्ला वितरण किया गया था, उसका पावडर पुराना थी, जो खराब हो चुका था। हालाकि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सूरज राठौर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद बीएमओ को सभी की बेहतर इलाज करने व गांव में भी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए थे ।

साथ ही प्रभावित गांव में भी कैम्प लगाया गया था। महिलाओं और छोटे बच्चों का विशेष रूप से ध्यान रखने कहा गया था। सभी मरीजों की सामान्य स्थिति होने के बाद अस्पताल से छूट्टी दे दी गई।

सभी अपने अपने घर पहुंच गए हैं। साथ ही प्रसाद का सैम्पल भी जांच के लिए रायपुर भेजा गया हे। सैम्पल आने के बाद कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा।





































