DANTEWADA. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने कांग्रेस नेता की गला रेत कर हत्या कर दी है। घटना अभनपुर थाना क्षेत्र की है। कांग्रेस नेता और पूर्व जनपद सदस्य जोगा पोड़ियाम की हत्या उनके परिवार के सामने ही गला रेत कर की। 10 पहले इनके बेटे को माओवादियों ने जिंदा जला दिया था।

बता दें, जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता जोगा पोड़ियाम अपने गांव पोटाली में परिवार के साथ घर पर ही थी। शुक्रवार की देर रात सादे कपड़ों में 10 नक्सली घर आ गए।

जोगा को जबरन ही उठाकर घर से बाहर लाए और परिवार वालों के सामने ही उनका गला रेत कर हत्या कर दी।

नक्सलियों ने सीएएफ कैंप से करीब 500 मीटर की दूरी पर पोटाली गांव में धारदार हथियार से गला रेतकर वारदात को अंजाम दिया है।

नक्सलियों ने घटना को अंजाम देने के बाद जंगल की ओर भाग गए।

पुलिस को सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही इलाके की सर्चिंग की जा रही है।
मृतक जोगा पूर्व में जनपद सदस्य रह चुका है और वर्तमान में इसकी पत्नी उस इलाके से जनपद सदस्य है। बताया जा रहा है कि देर रात कुछ नक्सली जोगा के घर आ धमके और उस पर अचानक हमला कर दिया। इससे पहले कि जोगा कुछ समझ पाता नक्सलियों ने उस पर लगातार कुल्हाड़ी से वार किया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।

घटना की सूचना मिलने के बाद पोटाली कैंप से जवानों को भेजकर शव बरामद कर लिया है। हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
मिल चुकी थी पहले धमकी
जानकारी के मुताबिक जोगा पोड़ियाम पिछले कई सालों से नक्सलियों के टारगेट में था पहले भी उसे मारने की धमकी नक्सली दे चुके थे। नक्सलियों ने मौका पाकर घटना को अंजाम दिया।

जानकारी के मुताबिक गांव में हो रहे विकास व निर्माण फिर मतदान के बाद नक्सली बौखलाएं हुए थे। यहीं वजह रही की कांग्रेस नेता को उन्होंने मौत के घाट उतार दिया।




































