RAIPUR. रायपुर एयरपोर्ट में यात्रियों का समय बचाने के लिए नई व्यवस्था शुरू की गई है। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पहली बार डिजी हवाई यात्रा एप शुरू किया गया है। इसका ट्रायल भी किया गया। इससे अब ई-गेट पर मोबाइल से स्कैन करते ही एयरपोर्ट में एंट्री मिल जाएगी।
इस पूरी सुरक्षा जांच प्रक्रिया में करीब 30 सेकंड ही लगेंगे, जिससे यात्रियों का समय भी बचेगा। फिलहाल यह सुविधा विस्तारा एयरलाइंस में सफर करने वाले यात्रियों को दी गई है। हालांकि कुछ दिनों बाद सभी एयरलाइंस के यात्री इस सुविधा का फायदा ले सकेंगे।
दरअसल, यात्रियों की यात्रा को आसान बनाने केंद्र सरकार ने रायपुर समेत 14 हवाई अड्डों में यह सुविधा शुरू की है। डीजी यात्रा एप से यात्री एयरपोर्ट पर लगे बारकोड को स्कैन करते हैं। स्कैन होने के साथ ही प्रवेश द्वार खुल जाता है।
इस एप से यात्री के डॉक्यूमेंट सीधे एयरपोर्ट और एयरलाइन कंपनी को दिख जाते हैं। विमानन अधिकारियों का कहना है कि यह एप पूरी तरह से सुरक्षित है। हमारे पास किसी भी यात्री के डिजिटल वॉलेट तक कोई पहुंच नहीं है। हम केवल क्रेडेंशियल्स पर हस्ताक्षर करते हैं।
बताया गया कि यह हमारे भंडार या किसी केंद्रीय स्थान पर संग्रहित नहीं है। लोगों को जांच की लंबी प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा। विमानतल ई-गेट पर यात्री को पहले बार कोडेड बोर्डिंग पास को स्कैन करना होगा।
ई-गेट पर मौजूद फेशियल रिकग्रिशन सिस्टम यात्री की पहचान औरयात्रा दस्तावेज की जांच कर लेगा। प्रक्रिया पूरी होने के बाद यात्री ई-गेट के जरिए ही विमानतल में प्रवेश कर सकता है। हालांकि डिजी हवाई यात्रा यात्रियों के लिए स्वैच्छिक रहेगी।
इन विमानतलों में शुरू होगी यह सुविधा
जानकारी के अनुसार हवाई यात्रियों के सफर को आसान बनाने के लिए शुरू की जाने वाली डिजी यात्रा की सुविधा देश के 14 नए विमानतलों में भी शुरू होगी। साथ ही वर्ष 2025 में इसमें 11 और नए विमानतल जोड़े जाएंगे।डिजी यात्रा की सुविधा शुरू होने वाले विमानतलों में चेन्नई, भुवनेश्वर, कोयंबटूर, इंदौर, बागडोगरा, चंडीगढ़, रांची, नागपुर, पटना, रायपुर, श्रीनगर, विशाखापत्तनम आदि है।