RAIPUR. बेरोजगारों के लिए एक सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। दरअसल, कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जामिनेशन के लिए भर्ती निकाली गई है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) की ओर से हाेने वाली 2024-25 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
जानकारी के अनुसार इसके लिए 30 अप्रैल तक फॉर्म भरे जा सकते हैं। कुल 827 पदों के लिए भर्ती निकली है। परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी। इसके लिए देश में रायपुर सहित 41 केंद्र बनाए जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक उम्मीदवारों की आयु 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। 2 अगस्त 1992 के बाद जन्म लिए कैंडिडेट ही इस परीक्षा के लिए पात्र हैं। एग्जाम फीस 200 है। महिला, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी को फीस से छूट दी गई है। आवेदन में कैंडिडेट्स को नई तस्वीर अपलोड करना होगा। फोटो के नीचे कैंडिडेट का नाम और जिस तारीख को तस्वीर ली गई है, उसका भी उल्लेख करना होगा।
इसी तरह कैंडिडेट का तीनों राउंड में एक जैसे लुक होना जरूरी है। इसके तहत अगर कोई कैंडिडेट दाढ़ी वाली तस्वीर अपलोड करता है, तो उसे प्रीलिम्स, मेंस (मुख्य परीक्षा) और इंटरव्यू या पर्सनालिटी टेस्ट में उसी लुक के साथ मौजूद होना होगा। ठीक यही बात चश्मे, मूंछ समेत अन्य को लेकर भी है। आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर अपलोड है।
वहीं, सामान्य ड्यूटी में चिकित्सा अधिकारी ग्रेड, केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा के चिकित्सा अधिकारी उप-संवर्ग के 163 पद हैं। रेलवे में सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी के 450 पद है।
नई दिल्ली नगर पालिका परिषद में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर 14 पद हैं। दिल्ली नगर निगम में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर ग्रेड-2 के 200 पोस्ट हैं।
रेलवे अप्रेंटिस के लिए आवेदन शुरू
वहीं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल तथा मोतीबाग वर्कशॉप, नागपुर में अप्रेंटिस के लिए अवसर है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 9 मई तक फार्म भरे जा सकते हैं। इसमें वेल्डर, फीटर, इलेक्ट्रिशियन, स्टेनोग्राफर, कोपा, प्लंबर, मशीनिस्ट जैसे ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाएगा। पात्र उम्मीदवार https://apprenticeshipindia.org वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।