RAIPUR. ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बार फिर आफत बढ़ने वाली है, क्योंकि रेलवे ने 32 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। दरअसल, सिलयारी और मांढर स्टेशन के बीच गर्डर लाचिंग का काम 14 अप्रैल की रात 11 बजे से 15 अप्रैल की सुबह 3 बजे तक होगा।
इस काम के दौरान 14 से 16 अप्रैल तक करीब 10 एक्सप्रेस और 22 मेमू पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी। इसके साथ ही रेलवे ने गोंदिया- झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल 15 और 16 अप्रैल को भी रद्द कर दिया है। हालांकि इस असुविधा के लिए रेलवे ने खेद भी जताया है।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
- बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेजर : 14 व 15 अप्रैल
- रायपुर–दुर्ग मेमू पैसेजर स्पेशल : 14 अप्रैल
- दुर्ग- रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल : 14 अप्रैल
- रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेजर : 15 व 16 अप्रैल
- बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेजर : 14 व 15 अप्रैल
- बिलासपुर-रायपुर पैसेजर : 15 व 16 अप्रैल।
- रायपुर-जूनागढ़ साइडिंग पैसेंजर : 15 व 16 अप्रैल
- जूनागढ़ -रायपुर पैसेंजर स्पेशल : 16 व 17 अप्रैल
- रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल : 16 व 17 अप्रैल
- कोरबा-रायपुर पैसेंजर स्पेशल : 15 व 16 अप्रैल
- रायपुर-इतवारी मेमू पैसेंजर : 15 व 16 अप्रैल
- इतवारी- रायपुर मेमू पैसेंजर: 16 व 17 अप्रैल
- रायपुर-बिलासपुर पैसेंजर : 16 व 17 अप्रैल
- टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस : 14 अप्रैल
- इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस : 16 अप्रैल
- कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस :14 व 15 अप्रैल
- इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस : 15 व 16 अप्रैल
- हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस : 14 अप्रैल
- मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस : 16 अप्रैल
ये ट्रेने परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 14 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-नैनपुर-गोंदिया होकर चलेगी यह गाड़ी कटनी एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी।
गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 15 अप्रैल परिवर्तित मार्ग गोंदिया-नैनपुर-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी यह गाड़ी कटनी एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी।