रायपुर। राजधानी में आयोजित धर्म संसद में महाराष्ट्र के अकोला से आए संत कालीचरण महाराज के भाषण पर बवाल जारी है। अब सीएम बघेल ने इस मामले में भाजपा को घेरने का प्रयास किया है। सीएम बघेल ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि धर्म संसद में एक संत देश के राष्ट्रपिता को अपशब्द कहता है और भारतीय जनता पार्टी के नेता मौन रहते हैं। उन्होंने भाजपा नेताओं पर तंज कसते हुए कहा है कि इस मामले में भाजपा नेता अब तक चुप क्यों हैं?
बता दें कि रविवार को राजधानी रायपुर में आयोजित धर्म संसद में महाराष्ट्र अकोला से आए संत कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी को लेकर कहा था कि उन्होंने देश का सत्यानाश किया। वहीं मंच से उन्होंने महात्मागांधी की हत्या करने वाने नाथूराम गोडसे को नमन करते हुए कहा गोडसे ने अच्छा काम किया। यही नहीं धर्मसंसद में उन्होंने हिंदुत्व की बात करते हुए कहा कि देश का मंत्री-प्रधानमंत्री कट्टर हिंदूवादी होना चाहिए। कालीचरण महाराज ने और भी कई बाते कही। जब इनका भाषण चल रहा था तो कांग्रेस व भाजपा के कई नेता मौजूद रहे।
सीएम बघेल ने कहा कि इस मामले में अभी तक बीजेपी के नेताओं की ओर से कोई बयान क्यों नहीं आया? इस पर बीजेपी नेता क्यों मौन है? सीएम बघेल ने कहा है कि यह धरती शांति का है, प्रेम का है, भाईचारे का है, गुरु घासीदास की धरती है। जहां उत्तेजक व अहिंसात्मक बातें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम ने कहा राष्ट्रपिता के बारे में इस तरह की बातें कहा जाना यह दर्शाता है कि उनकी मानसिक स्थिति क्या है। सीएम ने इसकी निंदा करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा इसके खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंग। कालीचरण महाराज पर एफआईआर हो चुकी है। सीएम ने कहा कि समाज में जो भी जहर घोलने का काम करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
TNS




































