RAIPUR. छत्तीसगढ़ में परीक्षाओं का दौर शुरू हो गया है। दरअसल, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) जेईई मेन सत्र 2 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए है। जेईई मेन सेशन-2, चार अप्रैल से शुरू होगा। इसमें करीब 15 लाख स्टूडेंट्स के शामिल होने की संभावना है। ऐसे में सेशन-2 में, सेशन-1 से अधिक कॉम्पिटिशन रहेगा।
NTA ने यह स्पष्ट किया है कि परीक्षा केंद्र पर प्रवेश कॉलेज, स्कूल व कोचिंग के आईडी पर नहीं दिया जाएगा। दरअसल, पहले भी ऐसे मामले आए थे, जहां पर अनवैलिड आईडी लेकर छात्र केंद्र पहुंच गए थे। छात्र अपनी साथ वैलिड आईडी प्रूफ ही लेकर जाएं।
जानकारी के अनुसार दोनों सेशन के बेस्ट स्कोर के आधार पर छात्रों की ऑल इंडिया रैंक तय होगी। इसके अलावा जेईई एडवांस्ड की कट ऑफ भी जारी होगी। छत्तीसगढ़ में आईआईटी भिलाई में यूजी की 243, एनआईटी में 1159 और ट्रिपलआईटी में 180 सीटें हैं।
इस तरह के छत्तीसगढ़ के बड़े तकनीकी संस्थानों में JEE के माध्यम ही 1582 सीटों में एडमिशन दिए जाएंगे। देश में 23 आईआईटी है, यहां 17385 यूजी सीटें हैं। 31 एनआईटी में 23954 और 26 ट्रिपलआईटी में यूजी की 7746 सीटों में एडमिशन होंगे।
जानकारी के अनुसार JEE मेन की ऑल इंडिया रैंक में विषयवार कट ऑफ का महत्व नहीं रहता। ओवरऑल स्कोर के आधार पर ही एआईआर तय की जाती है। दूसरी ओर, जेईई एडवांस्ड में हर विषय में एक निर्धारित कट ऑफ हासिल करनी होती है। ऐसा नहीं करने पर छात्र आईआईटी की दौड़ से बाहर हो जाते हैं।
परीक्षा देने से पहले जरूर पढ़ें NTA की गाइडलाइन
पेपर समाप्त होने के बाद रफ शीट्स को ड्रॉप बॉक्स में डालना होता है। प्रवेश पत्र पर दिए गए दिन व स्लॉट के रिपोर्टिंग टाइम पर ही सेंटर पर पहुंचें। एनटीए की ओर से जारी होने वाली एडवाइजरी को जरूर पढ़ लें।