WHATSAPP NEWS. व्हाट्सएप पिछले कुछ महीनों में कई तरह के अपग्रेड ला रहा है। ताकि यूजर एक्सपिरियंस का और भी बेहतर करने में मदद मिल सके। हाल ही में लेटेस्ट अपडेट के तहत यूजर्स को एप को लाक करने के लिए अलग-अलग आथेंटिकेशन तरीके मिलने की बात सामने आयी थी और इसके अलावा व्हाट्सएप एक-दूसरे फीचर जिस पर काम करा है वह स्टेटस अपडेट में कान्टेक्ट को मेंशन करना है। इस सबके बीच कंपनी ने एक और फीचर को पेश कर दिया है। इस फीचर का लोगों को काफी समय से इंतजार था।
इस नए फीचर के तहत यूजर्स अपने स्टेटस पर 1 मिनट का लंबा वीडियो शेयर कर सकेंगे। ये फीचर कई यूजर्स के लंबे समय से रिक्वेस्ट को देखते हुए आया है।
यूजर लंबे समय से वीडियो अपलोड पर 30 सेकेंड की लिमिट को बढ़ाने के लिए रिक्वेस्ट कर रहे थे और इस तरह व्हाट्सएप स्टेटस पर भी लंबा वीडियो शेयर करने का आप्शन मिल गया है। यानी कि यूजर्स इंस्टाग्राम की तरह ही अपने स्टेटस फीचर पर एक मिनट के वीडियो को शेयर कर सकेंगे।
जानकारी के मुताबिक मौजूदा समय में व्हाट्सएप इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है और इसके आने के बाद यूजर को अपने स्टेटस के लिए वीडियो को 30 सेकेंड के लिए क्राप नहीं करना पड़ेगा।
अगर आपकी वीडियो 1 मिनट से ज्यादा की होती है तो व्हाट्सएप आटोमैटिकली 60 सेकेंड के सेगमेंट में काट देगा। फिलहाल जानकारी मिली है कि इस फीचर को एंड्रायड बीटा वर्जन 2.24.7.6 के लिए पेश किया गया है, और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इसे आने वाले हफ्ते सभी के लिए शुरू कर दिया जाएगा। इस फीचर का इस्तेमाल करने का स्टेप्स काफी आसान बताया गया है।
जान लें क्या है स्टेप्स
इसके लिए सबसे पहले व्हाट्सएप् को एंड्रायड या आईओएस पर खोल लें। इसके बाद स्टेटस सेक्शन पर जाएं, और फिर स्टेटस अपलोड करने के लिए माई स्टेटस आइकन पर टैप कर दें।
इसके बाद वीडियो सेलेक्ट करके कंफर्म करें कि ये एक मिनट से ज्यादा तक एक्सटेंड न हो। एक बार जब ऐसा हो जाए तो इसे वीडियो स्टेटस पर अपलोड कर दंे।