JAMNAGAR. एक बार फिर एक शादी देश-दुनिया में चर्चा में है। दरअसल, देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी अपने बेटे अनंत अंबानी प्री-वेडिंग सेरेमनी से पहले बड़ा आयोजन किया गया। इसमें जामनगर में रिलायंस टाउनशिप के आसपास 20 गांवों के करीब 60 हजार लोगों को डिनर कराएंगे। इसमें मुकेश अंबानी, अनंत व राधिका मर्चेंट ने खुद भी लोगों को खाना परोसा।
जानकारी के अनुसार उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी (1 से 3 मार्च) के मेहमानों के लिए जामनगर स्थित रिलायंस टाउनशिप में मॉडर्न सुविधाओं वाले 150 फाइव स्टार बंगले तैयार करवाए गए हैं।
इन बंगलों में देश-विदेश के राजनेताओं, उद्योगपतियों, धार्मिक नेताओं के साथ फिल्म और खेल जगत की मशहूर हस्तियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। इन बंगलों में 3 बेडरूम, हॉल, किचन और आधुनिक गेस्ट बाथरूम की सुविधा है। बताया जा रहा है कि वीवीआईपी कार्यक्रम का लुत्फ उठा सकें, इसलिए खास इंतजाम किए गए हैं।
होटल में ठहराने पर प्रशंसकों और लोगों के चलते सुरक्षा की समस्या हो सकती थी। इसलिए मेहमानों की पसंद और जरूरतों को ध्यान में रखकर कस्टमाइज बंगले बनवाए गए हैं। डिजाइन मुंबई में तैयार करवाई गई थी। दो माह से काम चल रहा था।
टाउनशिप में अत्याधुनिक टेंट सिटी भी बनाई गई है। यहां अल्ट्रा लग्जरी सुविधाएं मिलेंगी। इन्हें इस तरह सजाया गया है कि ये मॉडर्न घर जैसे दिखें। इनमें वीआईपी मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था होगी।
ये मेहमान शामिल हो रहे
सऊदी अरामको के चेयरपर्सन यासिर अल रोमानियन, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स, एडनोक के सीईओ डॉ. सुल्तान अल जाबेर, स्वीडन के पूर्व पीएम कार्ल बिल्ड, उद्योगपति संजीव गोयनका, रिशद प्रेमजी उदय कोटक, अदार पूनावाला, सुनील मित्तल, पवन मुंजाल, रोशनी नाडर, दिलीप संघवी, सदगुरु जग्गी वासुदेव के अलावा अभिनेता अमिताभ बच्चन सपरिवार, शाहरुख खान सपरिवार,आमिर खान, सलमान खान, अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना खास मेहमान होंगे।