RAIPUR. छत्तीसगढ़ में ठगी के मामले रोज आ रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला नवा रायपुर से आया है, जहां शेयर मार्केट (Stock market) में ज्यादा कमाई यानी 300 फीसदी लाभ दिलाने का लालच देकर कारोबारी दंपत्ति से ठगों ने 89 लाख की ऑनलाइन ठगी कर ली। इसके बाद केंद्र सरकार के ऑनलाइन पोर्टल में शिकायत दर्ज कराई गई। वहां से केस नवा रायपुर थाने ट्रांसफर किया गया। अब साइबर सेल के माध्यम से ठगों की तलाश की जा रही है।
शिकायत में नवा रायपुर के रहने वाले विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि मैं लगभग 4 साल से ऑनलाइन ट्रेडिंग कर रहा हूं। बैंकों में ब्याज दर कम होने से सारी बचत शेयर बाजार में निवेश करता हूं और अच्छा लाभ भी कमाता हूं। मेरी पत्नी शालिनी भी जीरोधा और 5 पैसा नामक ट्रेडिंग साइट पर पैसे निवेश करती है। 24 अक्टूबर 2023 को अनिल शर्मा का फोन आया। उसने शेयर मार्केट के एक्सपर्ट के तौर पर आशीष शाह नाम लिया और खुद को उनका असिस्टेंट बताया।
इसके साथ कहा कि आपको अधिक फायदे के स्टॉक्स की जानकारी मुफ्त मिलेगी। उसने 27 स्टॉक फ्रंटलाइन नामक वाट्सएप के स्टडी ग्रुप में जुड़ने को कहा। कहा इसमें अधिक मुनाफा स्टॉक्स के बारे में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को फ्री में सलाह दी जाती है। ये सुनकर मैं ग्रुप में जुड़ गया। इसमें आशीष शाह (812129739914), अनिल शर्मा ( 8979814398 व 7842890378) और दो अन्य एडमिन 9136916706 तथा 9978563176 हैं।
ऐसे बनाया शिकार
शिकायतकर्ता के अनुसार हमारे ग्रुप में https://www.s6tftline.com/699 लिंक भेजा गया है। इसके जरिये आशीष शाह ऑनलाइन क्लास लेने लगा। इसमें यूजर नेम AD398 और पासवर्ड 112200 दिया गया। क्लास के दौरान इनाम देने के बहाने नाम, पता, खाता नंबर और आईएफएससी कोड मांगा गया। 27 नवंबर को 300% रेवेन्यू प्लान के बारे में बताया गया। उसने 300 प्रतिशत मुनाफे के लिए लिंक https://forms.gle/8Z4udE7jpkgTLzaY7 में रजिस्ट्रेशन कराया। फिर शेयर खरीदने के लिए कहा गया। उसके बाद इंस्टीट्यूशनल ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाया गया। झांसा दिया गया कि अपर सर्किट स्टॉक और मनचाहे आईपीओ ले सकेंगे। अकाउंट खोलने के लिए https://chc-ses-dll.com लिंक भेजा गया। उसके बाद 300 फीसदी लाभ के लिए सबसे पहले 5 लाख ट्रांसफर जमा करवाया गया। 13 दिसम्बर को फिर 5 लाख, 20 तारीख को 5 लाख इस तरह 29 दिसंबर तक 79 लाख रुपए अलग-अलग खाते में जमा कराया गया।