रायपुर। छत्तीसगढ़ के 15 नगरीय निकायों ( Urban Body) में चुनाव प्रचार अभियान (Election Campaign) थम गया है। अब सभी राजनीतिक दल घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं। इन निकायों में कल सुबह 8 से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। चुनाव आयोग (Election Commission ) के अनुसार इस बार चुनाव में कुछ नए नियम व नई चीजें देखने को मिलेंगी।
निकाय चुनाव में नामांकन दाखिल करते वक्त हर प्रत्याशी एक शपथ पत्र भी जमा करना जरूरी होता है। इसमें उसके बारे में सारी जरूरी जानकारी उपलब्ध रहती है। इस शपथ पत्र में प्रत्याशी की शैक्षणिक अर्हता, चल और अचल संपत्ति का ब्यौरा, आपराधिक रिकॉर्ड, वित्तीय लेन-देन आदि की भी जानकारी होती है। इसका अवलोकन आम जनता कर सकती है।
वो सब जो इस बार नया होगा
- इस बार उन्हें वोट करने का मौका मिलेगा, जिनके नाम विधानसभा की वोटर लिस्ट में है।
- मतदान दलों के लिए नए तरह की थैली का उपयोग किया जाएगा, जिसमें वे बैलेट बॉक्स आसानी से लेकर जा सकेंगे। हेल्थ टीमें बूथों पर तैनात रहेंगी।
- वोटर घर बैठे पर्ची निकाल सकेंगे। अपने उम्मीदवार के बारे में पूरा ब्योरा भी मोबाइल पर देख सकेंगे।
- चुनाव के नतीजों की पल-पल की जानकारी ओनो साफ्टवेयर पर मिलती रहेगी।
- शहर सत्ता के चुनाव में अब वोटरों को अपने मनपसंद उम्मीदवार के बारे में जानने में बड़ी आसानी होगी। वे एक क्लिक पर उसके जीवन व उपलब्धियों को जान सकेंगे।
- योग्य प्रतिनिधि कैसे चुनने में वोटर को राज्य निर्वाचन आयोग के ओनो सॉफ्टवेयर से मदद मिलेगी।
(TNS)