RAIPUR. लंबे समय से फरार चल रहा गैंगस्टर तपन सरकार को दुर्ग पुलिस ने चंपारण के पास के एक फार्म हाउस से गिरफ्तार किया है। तपन सरकार को शुभम राजपूत मर्डर केस में आरोपी बनाया गया है। पिछले वर्ष होली के दिन खुर्सीपार में शुभम की हत्या कर दी गई थी।
बता दें कि शुभम की हत्या के बाद मुख्य आरोपी को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद अपने बयान में आऱोपी ने इस हत्या में तपन सरकार की संलिप्तता कबूल की थी। जिसके बाद लगातार पुलिस तपन सरकार को खोज रही थी। इधर गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, लेकिन उसके परिवार ने जमानत के लिए आवेदन लगा रखा था। लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर उसे जेल भेज दिया।
इस पूरे मामले में एडिशनल एसपी अभिषेक झा ने बताया कि पहले भी दो बार पुलिस को तपन सरकार का प्वाइंट मिला था। लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले ही वह फरार हो जाता था। इस बार पुलिस ने पूरी प्लानिंग के साथ उसे धर दबोचा। इधर तपन सरकार की ओऱ से कोर्ट पहुंचे वकील राजकुमार तिवारी ने बताया कि तपन सरकार की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे छिपा रही थी। तब परिवार ने कोर्ट में आवेदन दिया था, लेकिन कोर्ट ने जमानत खारिज कर उसे जेल भेज दिया है। बता दें कि तपन सरकार कुछ साल पहले महादेव मल्हार हत्याकांड में जेल में बंद था और फरवरी 2023 में ही छूट कर जेल से बाहर आया था।