BHILAI. भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव ने द्वारा राजेंद्र परगनिहा को विधायक प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है। वे भिलाई सेक्टर 2 के निवासी है। विधायक यादव ने कलेक्टर, भिलाई निगम आयुक्त को पत्र जारी करते हुए बताया कि जिला प्रशासन के बैठक में विधायक की अनुपस्थिति में परगनिहा शामिल होंगे।


आपको बता दें कि विधायक प्रतिनिधि परगनिहा बीएसपी के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। वे बीएसपी कर्मचारियों और श्रमिकों के हित के लिए लगातार कई सालों से प्रबंधन के समक्ष उठाते रहते हैं। इसके साथ ही लोगों की समस्या के निराकरण और उन्हें दिशा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं।




































