RAIPUR.मोदी की गारंटी में एक गारंटी छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार और घोटालों के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई कर उनसे भ्रष्टाचार की राशि को वसूलने की भी है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव का कहना है कि मोदी की इस गारंटी को पूरा करने की सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। इस पर कांग्रेस ने तंज करते हुए कहा कि रमन सरकार के घोटाले पर भी एक्शन लेना चाहिए ।
छत्तीसगढ़ में साय सरकार इन दोनों लोकसभा चुनाव के पहले मोदी के गारंटी के वादों को पूरा करने की दिशा में काम कर रही है। मोदी की गारंटी में एक वादा पिछली सरकार के भ्रष्टाचार घोटाले के आरोपों की जांच कर उनके आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करना और उनसे घोटाली की राशि वसूलने का भी है।
आज इस संबंध में डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि मोदी की गारंटी के अन्य वादों की तरह इस वादे को भी पूरा करने के लिए सरकार तैयार है । जल्द ही गोबर घोटाला, शराब घोटाला, महादेव सट्टा , पीएससी घोटाला सहित सभी घोटालों की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी । इस पर पूर्व मंत्री शिव कुमार डहरिया ने तंज कसते हुए कहा कि जरूर करना चाहिए । पिछली भाजपा सरकार में नान जैसे कई घोटाले हुए हैं, जिसकी भी जांच होनी चाहिए।
हम आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने विधानसभा चुनाव के समय अपनी चुनावी सभा में छत्तीसगढ़ की जनता से वादा किया था कि भाजपा की सरकार आने के बाद कांग्रेस सरकार के सभी घोटालों की जांच कर उनके आरोपियों को उल्टा लटकाया जाएगा। अब देखना ये होगा कि साय सरकार का यह वादा कब तक पूरा होता है ।