RAIPUR. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना वायरस फैलने लग गया है। प्रदेश में इस साल पहली बार 31 नए मरीज मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा रायगढ़ जिले में 14 नए केस सामने आए हैं, जबकि रायपुर में 10 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, कर्नाटक से आए युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के मुताबित बलौदाबाजार से 2, बालोद, धमतरी, जांजगीर-चांपा, सूरजपुर एवं बस्तर से 1-1 मरीज मिले हैं। धमतरी का युवक विशाखापट्टनम से हाल ही में लौटा है। नए मामलों के साथ ही प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 66 हो गई है। इसमें सबसे अधिक रायगढ़ के 22 मरीज हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को कोरोना को लेकर अलर्ट करने के साथ ही सावधानी के सभी उपाय करने को कहा जा रहा है। इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर कोरोना जांच कराने की सला भी दी है।
छत्तीसगढ़ समेत देशभर में कोरोना के नए वैरिएंट की चर्चा के बीच एक बार फिर से प्रदेश में कोरोना ने दस्तक दे दी है। लगातार मामले बढ़ने के साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। बता दें कि लंबे समय बाद दुर्ग में शुक्रवार को कोरोना से एक मौत भी हुई है। हालांकि मरीज को कई अलग-अलग बीमारी थी। अभी एक्टिव सभी मरीजों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
वहीं, जगदलपुर में कर्नाटक से लौटे एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। एंटीजन टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बात डॉक्टरों ने उसे होम आइसोलेशन में शिफ्ट किया है। कोरोना की जांच के बाद वेरिएंट का पता लगाने के लिए उसके सैंपल को रायपुर के एम्स हॉस्पिटल में भेजा गया है। साथ ही युवक की ट्रैवल हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है। जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 6 हो गई है।