MUMBAI. अभिनेता साजिद खान का निधन हो गया। ऐसे में जैसे ही ये खबर सामने आई वैसे ही कई लोगों ने समझा की फिल्म डायरेक्टर साजिद खान (Sajid Khan) का निधन हो गया और लोगों ने उनके घर फोन करना शुरू कर दिया। इसका खुलासा खुद डायरेक्टर ने वीडियो शेयर करके किया है। दरअसल, गुरुवार की सुबह खबर आई कि अभिनेता साजिद खान का निधन हो गया। हालांकि साजिद को खुद बताने आना पड़ा कि मैं अभी जिंदा हूं।
ऐसी खबर सामने आई वैसे ही कई लोगों ने समझा की फिल्म डायरेक्टर साजिद खान (Sajid Khan) का निधन हो गया और लोगों ने उनके घर फोन करना शुरू कर दिया। इसका खुलासा खुद डायरेक्टर ने वीडियो शेयर करके किया है। डायरेक्टर साजिद खान ने कुछ ही देर पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक चादर में लिपटे नजर आ रहे हैं और धीरे-धीरे उस चादर से बाहर आने की कोशिश करते हैं और बोलते है कि मदर इंडिया फिल्म जो 1957 में आई थी। उसमें जो छोटा बच्चा सुनील दत्त बना हुआ था, उसका नाम साजिद खान था।
कल रात से आ रहे हैं तू जिंदा है ना
वो 1951 में पैदा हुआ था। मैं 20 साल बाद आया। उनकी बेचारे की मौत हो गई है और भगवान उनकी आत्मा को शांति दे, लेकिन मेरे कुछ गैरजिम्मेदार मीडिया वालों ने मेरी फोटो डाल दी। कल रात से लेकर आज सुबह तक मेरे पास RIP के मैसेज आ रहे हैं कि तू जिंदा है ना। इस वीडियो में डायरेक्टर ने बताया है कि मैं जिंदा हूं मुझे अभी आप लोगों का मनोरंजन करना है। बता दें, कि मदर इंडिया फिल्म के अभिनेता साजिद खान पिछले कुछ वक्त से कैंसर से जंग लड़ रहे थे, लेकिव वो यह लड़ाई 22 दिसंबर को हार गए थे। उन्होंने ‘माया’ और ‘द सिंगिंग फिलीपिना’ जैसी अंतर्राष्ट्रीय परियोजनाओं से भी प्रसिद्धि हासिल की थी।