RAIPUR. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व गृह मंत्री और वरिष्ठ आदिवासी नेता ननकी राम कंवर ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने यह तक कहा कि अगर भाजपा के मंत्रिमंडल का कोई सदस्य भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन नहीं लेगा तो वे उसका भी विरोध करेंगे।

मीडिया से चर्चा करते हुए ननकी राम कंवर ने कहा कि मैने पहले ही कहा था कि अगर भाजपा की सरकार नहीं बनी तो राजनीति से सन्यास ले लूंगा। अब राज्य में सरकार बन गई तो पूरी ऊर्जा से फिर काम करूंगा। बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री और बीजेपी विधायक ननकी राम कंवर ने 11 जून 2023 को पत्थलगांव में को बड़ा बयान दिया था। ननकी राम कंवर ने कहा कि इस बार छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार नहीं बनने पर वे राजनीति से सन्यास ले लेंगे।

ननकी राम कंवर पत्थलगांव पहुंचे थे इस दौरान वे विश्राम गृह में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कांग्रेस की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि आदिवासी सहित हर वर्ग के लोग सरकार के कामकाज से काफी परेशान हैं। ऐसे हालात में लोग आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी से उम्मीद जता रहे हैं। इस बार यदि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार नहीं बन पाई तो वे राजनीति से सन्यास ले लेंगे। ननकी राम कंवर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में उनकी शिकायत पर ही कोल माफिया के विरुद्ध ही केंद्र सरकार द्वारा कड़ा रुख अख्तियार किया गया है।


































