RAIPUR. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की करारी हार के बाद भाजपा की सरकार 13 दिसंबर को शपथ लेने जा रही है। इससे पहले की विधायक दल के नेता और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि कांग्रेस सरकार में जो भ्रष्टाचार के आरोप लगते थे। उन सभी की जांच होगी और दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
नए सीएम विष्णुदेव साय के बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि भाजपा सरकार डराने की राजनीति न करें। पनामा और नान घोटाले की भी जांच कर लें। अगर भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार की सूची नहीं है तो हम दे देंगे। बता दें कि भूपेश बघेल सरकार में पीएससी घोटाला, शराब घोटाला, कोयला घोटाला, गौठान घोटाला जैसे कई आरोप लग रहे थे। विपक्ष में बैठी बीजेपी ही इन घोटालों की बात कह रहे थे।
छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे । रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी शुरू हो गई है । हम आपको बता दें इसी साइंस कॉलेज मैदान से भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के पहले मोदी की गारंटी अभियान की शुरुआत की थी । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने आज आडियो कांफ्रेंस के माध्यम से भाजपा के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से बात की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए 13 दिसंबर को शपथ ग्रहण में आमंत्रित किया है।