DESH VIDESH. रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने एक बार फिर से भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ की है। पुतिन ने कहा कि भारत के हित के खिलाफ फैसले लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को डराया-धमकाया नहीं जा सकता है। इससे पूर्व में पुतिन ने अक्टूबर में मोदी को बुद्धिमान कहा था।
बता दें,रूस के पब्लिक ब्राडकास्टर आरटी ने एक वीडियो ट्वीट किया है। जिसमें पुतिन को पीएम मोदी की तारीफ करते सुना जा सकता है। 45 सैकेंड का यह वीडियो है जिमसें पुतिन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ की है। इसमें उनकी आवाज एआई जनरेटेड है। जिसे ट्वीट किया गया है।
वहीं उन्होंने भारत-रूस के संबंधों पर भी बात करते हुए कहा कि रूस और भारत के संबंध लगातार सभी दिशाओं में विकसित हो रहे है और इसकी मुख्य गारंटी प्रधानमंत्री मोदी की नीति है। मैं कल्पना नही ंकर सकता कि मोदी को भारत के राष्ट्रीय हित, भारतीय लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई या निर्णय लेने के लिए डराया, धमकाया या मजबूर नहीं किया जा सकता। मैं बाहर से देख रहा हूं कि क्या हो रहा है।
भारत के हित के लिए लेते है सख्त निर्णय
पुतिन ने यह भी कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कई बार सख्त निर्णय लेते है। जो भारत के हित में होते है। ईमानदारी से कहूं तो कभी-कभी भारतीय लोगों के राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा पर उनके सख्त रूख से मुझे हैरानी भी होती है।