RAIPUR. छत्तीसगढ़ की हॉकी टीम ने दूसरे राज्यों में अपना परचम लहरा रहे हैं। दरअसल, चेन्नई में हो रही 13वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष नेशनल चैंपियनशिप के छठें दिन छत्तीसगढ़ ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात को हरा दिया है। इसके अलावा दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव, बंगाल, झारखंड और तेलंगाना ने मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में अपने-अपने मैच जीते हैं।

जानकारी के अनुसार अपने पहले मैच में छत्तीसगढ़ हॉकी टीम 11-3 के स्कोर के साथ गुजरात पर हावी रही। छत्तीसगढ़ के लिए जुनैद अहमद ने हैट्रिक के साथ स्कोरिंग का नेतृत्व किया, जबकि सुखदेव निर्मलकर और खोगेश्वर बाग ने दो-दो गोल किए। अरबाज अली, अजय तांडी, तौफिक अहमद और रोहित रजक ने भी उनके लिए एक-एक गोल किया। वहीं, गुजरात हॉकी टीम के लिए शुभम यादव, जेनिशकुमार अहीर और अजय कुमार ठाकोर ने स्कोर किया, लेकिन यह छत्तीसगढ़ की बराबरी करने के लिए पर्याप्त नहीं था। वहीं दादरा-नगर हवेली और दमन और दीव ने दूसरे गेम में बिहार को 7-1 से हराया। इसके अलावा बंगाल ने जम्मू कश्मीर को 10-0 से हराया।

सीनियर टीम में ये खिलाड़ी दिखा रहे दम
चैंपियनशिप में भाग ले रही राज्य के सीनियर पुरुष हाकी टीम में दीपेश चौबे, जुनैद अहमद, अजय तांडी, खोगेश्वर बाघ, टिकेंद्र सेन, गुलशन कौशिक, अरबाज अली, रोहित रजक, सागर सूर्यवंशी, ओमकार गुप्ता, अतुल महिलांगे, सचिन डड़सेना, सुरेश कुमार तिर्की, तौफीक अहमद, खुशाल यादव, कार्तिक यादव, पीयूष वर्मा, सुखदेव निर्मलकर, कोच जहांगीर खान और मैनेजर राशिद अली शामिल हैं।



































