BALAUDABAZAR. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार के लिए आज अंतिम दिन था। इसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं का चुनावी दौरा भी जोरो पर है। इस दौरान असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिश्वा सरमा भी भाजपा प्रत्याशी टंकराम वर्मा के पक्ष में आज चुनावी सभा में पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने अयोध्या मंदिर की बात करते हुए कहा कि, पीएम मोदी ने ही रामलला का मंदिर बनवाया। धारा 370 भी मोदी सरकार ने हटाया। भाजपा की सरकार आने के बाद भूपेश बघेल को महादेव माफ नहीं करेंगे। वहीं धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ में खुलेआम धर्मांतरण हो रहा है।
वही उन्होंने छत्तीसगढ़ को करप्शन मुक्त करने के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश को बड़े रूप में उभरने की बात कही। वहीं सीएम के चेहरे को लेकर उन्होंने कहा कि, बीजेपी का हर एक कार्यकर्ता सीएम का चेहरा हैं। आगे कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं की पार्टी है लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है। वहीं नक्सलवाद के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि, नक्सलवाद पर फाइनल प्रहार करना ही होगा। भाजपा की सरकार बनने पर अगले पांच साल में प्रदेश से नक्सल मुक्त होगा।