RAJNANDGAON. राजनांदगांव के रण को जीतने भाजपा और कांग्रेस अपनी पूरी जोर आजमाइश में लगे हुए हैं। राजनांदगांव विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन के समर्थन में 2 नवंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रोड शो करेंगे, तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह अपने लिए आशीर्वाद मांगने विभिन्न सामाजिक संगठनों के बीच बैठकें कर रहे हैं।
राजनांदगांव विधानसभा चुनाव में डॉ रमन सिंह के गढ़ को भेदने कांग्रेस मजबूती के साथ रण में उतरी हुई है। यहां कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो करने मुख्यमंत्री 2 नवंबर को राजनांदगांव पहुंचेंगे। तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह इस सीट से अपनी चौथी बार जीत सुनिश्चित करने विभिन्न सामाजिक संगठनों से मुलाकात कर रहे हैं। डॉ रमन सिंह ने यहां सर्व ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी और समाज के लोगों से सौजन्य भेंट की। इस दौरान डॉक्टर रमन सिंह ने अपने लिए समाज के लोगों का आशीर्वाद मांगा।
इस अवसर पर डॉ रमन सिंह ने कहा कि मैंने प्रत्याशी की हैसियत से समाज के सामने अपनी बात रखी और ब्राह्मण समाज ने मुझे अपना समर्थन और आशीर्वाद दिया है। वहीं डॉ रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को नमन किया।
राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ रमन सिंह बारी-बारी से विभिन्न सामाजिक संगठनों के बीच जाकर उनके सामने अपनी बातें रख रहे हैं और समाज का समर्थन भी अपने पक्ष में मांग रहे हैं। डोर टू डोर जनसंपर्क के साथ ही डॉ रमन सिंह सभी समाज के प्रतिनिधियों से रूबरू हो रहे हैं।
राजनांदगांव विधानसभा सीट पर अपनी जीत चौथी बार सुनिश्चित करने डॉ रमन सिंह पूरी शिद्दत से अपने चुनाव प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं, तो वहीं डॉक्टर रमन सिंह के इस गढ़ को भेदने के लिए कांग्रेस भी जो राजमाइश करते हुए प्रचार प्रसार पर बेहतर ध्यान दे रही है। ऐसे में अब राजनांदगांव के रण में भाजपा और कांग्रेस के बीच का मुकाबला काफी दिलचस्प नजर आ रहा हैं।