RAJNANDGAON. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए प्रमुख पार्टियों की तैयारी जोरो पर है। चुनाव की तारीख आते ही भाजपा पार्टी के प्रत्याशी चुने गए पूर्व सीएम रमन सिंह आज राजनांवगांव में नामांकन दाखिल करने जा रहे है।
रमन सिंह समेत चार प्रत्याशी आज रैली निकालकर नामांकन दाखिल करेंगे जिसमें केंद्र गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। इस दौरान राजनांदगांव में अमित शाह की चुनावी सभा आयोजित हुई। इसमें पूर्व रमन सिंह ने अमित शाह के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि अमित शाह ने धारा 370 हटाकर पूरी भाजपा की आली ताकत दिखा दी है। उन्होंने इस दौरान राजनांदगांव की जनता को धन्यवाद दिया और कहा कि आपने ही रमन सिंह को पहचान दिलवाई है एयर इसके लिए मैं आप सभी का दिल से धन्यवाद करता हूं।
रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ में अपने 15 साल के कार्यकाल के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि यहां जनता ने मुझे अवसर दिया। एक मुख्यमंत्री होने के नाते मैंने इस क्षेत्र के विकास के लिए अनेकों कार्य करवाए है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने पांच साल के कार्यकाल में राजनांदगांव के साथ पक्षपात किया है। कांग्रेस के आते ही राजनांदगांव में सभी निर्माण कार्य रुक गए। यहां के लोगों के साथ धोखा हुआ है। लेकिन अब कांग्रेस से बदला लेने का सही समय आ चुका है। हमें इस बार कांग्रेस को सबक सिखाना ही होगा।