KANKER. रायपुर से ताडोकी तक ट्रेन चलने का इंतजार खत्म हो गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने जगदलपुर से वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर डेमू ट्रेन को ताड़ोकी से रायपुर के लिए रवाना कराया। ताड़ोकी से रायपुर तक की रेल यात्रा के लिए मात्र 80 रुपए देने होंगे जबकि सड़क मार्ग से रायपुर तक पहुंचने यात्रियों को 300 रुपए खर्च करने होते हैं। यह डेमू ट्रेन ताडोकी से सुबह 10.20 को रवाना होकर दोपहर 3.30 बजे रायपुर पहुंचेगी। वही रायपुर से शाम 6 बजे छूटेगी और 10.40 को ताडोकी पहुंच जाएगी। ताडोकी तक ट्रेन चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत का सपना तब सिद्ध होगा जब हर प्रदेश, हर जिला, हर गांव विकसित हो।
पहले दिन इतने रुपए की कटी टिकट
ताड़ोकी से राजधानी रायपुर तक 201 किमी दूरी का रेल किराया 80 रुपए है। बुधवार को इसकी सेवा शुरू होने की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने पहले ही दिन ताड़ोकी रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर से 2235 रुपए की टिकट कटाई। अलग अलग गंतव्य तक जाने टिकट थी। यात्रियों ने कहा उन्हें अब यात्रा का अच्छा व सस्ता साधन मिल गया है। पहले बस व अन्य यात्री वाहनों में यात्रा करने के लिए अधिक किराया देना पड़ता था। सड़क खराब होने से यात्रा काफी कष्टदायक होती थी।
रावघाट तक जल्द बिछेगी पटरी
दल्लीराजहरा-रावघाट-जगदलपुर परियोजना के तहत कुल 235 किमी तक रेललाइन बिछाने का प्राेजेक्ट है। पहले चरण में रायपुर रेल मंडल ने दल्लीराजहरा से रावघाट तक 95 किमी नई रेललाइन बनाने का लक्ष्य रखा है। इसमें राजहरा से ताडोकी तक 78 किमी रेल लाइन बिछ गई है। 17 किमी लाइन बिछने के बाद रावघाट भी स्टेशन हो जाएगा। रेलवे ताडोकी से रावघाट स्टेशन तक पटरी बिछाने का काम शुरू कर दिया है।