RAIPUR. देशभर में लगातार ऑनलाइन सट्टा के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। छत्तीसगढ़ पुलिस भी महादेव ऑनलाइन सट्टा के सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। महादेव ऑनलाइन सट्टा के किंग और मालिक सौरभ चंद्राकर भिलाई का रहने वाला है।
सौरभ चंद्राकर लगातार ED के निशाने पर बना हुआ है। इसके बावजूद अपने साथी रवि उप्पल के साथ दुबई से ऑनलाइन सट्टा का धंधा दुनियाभर में चला रहा है। हालही में महादेव ऑनलाइन सट्टा के मालिक सौरभ चंद्राकर के शादी का वीडियो सामने आया है।
ED की टीम के निशाने पर है सौरभ
सौरभ चंद्राकर पर सैकड़ों करोड़ रुपये का हवाला के जरिए हेराफेरी करने का आरोप है। ED की टीम उसे ढूंढने के लिए लगातार ऑनलाइन सट्टा के धंधा चलने वाले कई ठिकानों में दबिश दे रही है। पिछले शुक्रवार को ही ED ने रायपुर, कोलकाता, भोपाल, मुंबई के अलग-अलग ठिकानों में छापेमारी करके 417 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त की थी।
ये बॉलीवुड सितारे हुए शामिल
ED की जांच में सामने आया है कि सौरभ चंद्राकर की शादी फरवरी महीने में हो चुकी है। इसमें 200 करोड़ रूपये से अधिक रकम खर्च हुए हैं। ये पैसा हवाला के जरिए इवेंट कंपनी और बॉलीवुड सितारों तक पहुंचा है। इस शादी में सनी लियोनी, नेहा कक्कड़, एली एवराम, आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली असगर , विशाल दादलानी, टाइगर श्रॉफ, भाग्यश्री, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, नुसरत भरूचा, कृष्णा अभिषेक जैसे दर्जनभर से अधिक बॉलीवुड सितारों ने परफॉर्म किया।
बॉलीवुड सितारों पर भी कार्रवाई
महादेव सट्टा किंग सौरभ चंद्राकर अपनी शादी की वीडियो में दोनों हाथों में मेहंदी लगाए नजर आ रहा है। तो वहीं बॉलीवुड के सितारे रिसेप्शन। में डांस करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन सभी को हवाला के जरिए पैसे सौरभ चंद्राकर ने भेजवाए थे। इसकी जांच भी अब ED ने शुरू कर दी है। कयास लगाया जा रहा है कि इन बॉलीवुड सितारों पर भी कार्रवाई हो सकती है।
दुबई के आलीशान होटल में शादी का आयोजन
दुबई के आलीशान होटल में ऑनलाइन सट्टा किंगनसौरभ चंद्रकार की शादी का आयोजन था। इस शादी का आयोजन मुंबई की इवेंट कंपनी R1 ने किया था। ED ने मुंबई के इस इवेंट कंपनी के दफ्तर में भी छापेमारी की है। इस कंपनी को सौरभ चंद्राकर ने अवैध तरीके से 112 करोड़ रुपये दिए थे। जिसमें 42 करोड़ रुपये में मात्र होटल की बुकिंग की गई थी।
परिजनों के लिए प्राइवेट जेट का इंतजाम
इस आलीशान शादी में शामिल होने के लिए प्राइवेट जेट के जरिए परिजन दुबई पहुंचे थे। ED के अनुसार सौरभ चंद्राकर और उसके गुर्गों तक पहुंचने की हर संभव कोशिश की जा रही है। सौरभ चंद्राकर को पकड़ने के लिए ED की टीम जुटी हुई है।
सौजन्य : द इकॉनमिक्स टाइम्स