DURG. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आ रहा है. यहां विधायक के सामने ही कांग्रेसी नेता ने भूमिपूजन के विरोध में ज्ञापन देने आए भाजपा नेता को लात मार दी है. साथ ही साथ काफी देर तक गाली-गलौज भी की है. बताया जा रहा है कि ये पूरा विवाद वार्ड क्रमांक 40 में हमर क्लिनिक खोलने के मामले को लेकर है.
मिली जानकारी के अनुसार, वार्ड क्रमांक 40 में हमर क्लिनिक खोला जा रहा है. इसका भूमिपूजन करने दुर्ग विधायक अरुण वोरा पहुंचे थे. इसी दौरान वार्ड क्रमांक 41 के छाया पार्षद और भाजपा नेता मो. मतीन शेख वार्ड क्रमांक 41 के नागरिकों के साथ भूमिपूजन का विरोध करने और विधायक अरुण वोरा को ज्ञापन देने पहुंचे थे.
इसी दौरान वार्ड 41 के पार्षद हमीद खोखर ने गुस्से में आकर भाजपा नेता मतीन शेख को लात मार दी और मारपीट की है. इस दौरान वहां मौजूद विधायक अरुण वोरा ने काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन विधायक के सामने ही कांग्रेसी पार्षद ने भाजपा नेता को लात मार दी.
इस कारण हुआ विवाद
वार्ड क्रमांक 41 के छाया पार्षद मतिन शेख ने अपने ज्ञापन के माध्यम से विधायक अरुण वोरा को कहा कि वार्ड क्रमांक 40 में 80 % लोग सक्षम हैं जो अपना इलाज स्वयं करा सकते हैं. हमर क्लिनिक वार्ड 41 में बनने वाला था इसलिए उसे वहीं बनाया जाए. साथ ही भाजपा नेता ने आगे कहा कि जिस जगह पर ये हमर क्लिनिक बनाया जा रहा है वहां पहले से स्कूल है इसलिए यहां हमर क्लिनिक बनना चाहिए।
पार्षद ने मानने से किया इंकार
जिस पार्षद पर मारपीट का आरोप लग रहा है, वार्ड क्रमांक 41 के पार्षद हामिद खोखर ने बताया कि मारपीट जैसी कोई बात नहीं है. ज्ञापन देने आए भाजपा नेता ने विधायक अरुण वोरा का रास्ता रोक रखा था और उन्हें जाने नहीं दे रहे थे इसलिए धक्का मुक्की हुई है. भाजपा नेता मतीन शेख झूठे आरोप लगा रहे हैं.