RAIPUR. इस साल होने वाले चुनाव के चलते सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में 02 सितंबर को राहुल गांधी रायपुर आ रहे हैं। वहीं राहुल के एक दिन पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार की रात अपने विशेष विमान से रायपुर पहुंचे है। इस दौरे के जरिए शाह पार्टी की जमीनी हकीकत और कार्यकर्ताओं की सक्रियता पर एक बार फिर फीडबैक लेंगे। साथ ही बैठक के बाद बीजेपी की दूसरी लिस्ट जल्द जारी हो सकती है।
दरअसल, भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व का पूरा फोकस इस समय छत्तीसगढ़ में है। ऐसे में गृहमंत्री शाह दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे है। 02 सितंबर की सुबह करीब 11 बजे राजधानी के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेंगे। इसके बाद हेलिकॉप्टर से सरायपाली में आयोजित जनजातीय सम्मेलन में अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेगी भाजपा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 02 सितंबर को छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेंगे। बीजेपी के इस आरोप पत्र में 50 से अधिक बिंदुओं को शामिल किया गया है। इसमें सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार और वादा खिलाफी का आरोप लगाया गया है। बीजेपी ने इस आरोप पत्र की घोषणा 09 जुलाई को की थी। आरोप पत्र समिति का संयोजक अजय चंद्राकर को और प्रेमप्रकाश पांडेय व ओपी चौधरी को सदस्य बनाया गया था। अब रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम में अमित शाह आरोप पत्र जारी करेंगे।
70 दिन में शाह का चौथा दौरा
इसके अलावा चुनावी तैयारियों पर आला नेताओं के साथ मंथन किया। इस दौरान विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की दूसरी सूची पर भी विचार-विमर्श किया गया। साथ ही चुनाव संचालन समिति के सदस्यों के नाम पर भी सहमति बनी। 70 दिन के भीतर शाह का यह चौथा दौरा है। पिछली बैठकों में दिए गए दिशा-निर्देशों पर उन्होंने एक-एक सदस्यों से वन-टू-वन चर्चा की।