TIRANDAJ.COM. बैंक की नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 06 हजार से भी अधिक पदों पर भर्ती निकाली जा रही है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 01 सितम्बर से शुरू किये जा चुके है।
पदों की संख्या
– 6160
शैक्षणिक योग्यता
– उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी अनिवार्य किया गया है।
आवेदन जमा करने की तारीख
– आवेदन जमा करने की तारीख : 01 सितम्बर से 21 सितंबर 2023 तक
– लिखित परीक्षा : अक्टूबर/नवंबर 2023
आयु सीमा
– 20 वर्ष से लेकर 28 वर्ष तक
जानें चयन प्रक्रिया
– ऑनलाइन लिखित परीक्षा और स्थानीय भाषा की परीक्षा
– लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे और अधिकतम अंक 100
– एग्जाम का ड्यूरेशन 60 मिनट है।
– लिखित परीक्षा के लिए 13 क्षेत्रीय भाषाओं में प्रश्न सेट किए जाएंगे।
– अंग्रेजी और हिंदी भाषा के अलावा असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उर्दू भाषा में भी परीक्षा ली जाएगी ।
फीस डिटेल्स
– सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 300 रुपये
– एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी : निल
आवेदन प्रक्रिया
– सबसे पहले एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
– होमपेज पर मौजूद करियर सेक्शन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
– इसके बाद करंट ओपनिंग्स पर क्लिक करें।
– फिर SBI Apprentice recruitment 2023 पर क्लिक करें।
– अब ऑनलाइन आवेदन पर जाएं और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सबमिट पर क्लिक करें।
– अंत में कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रखें।
इस संबंध में अधिक जानकारी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर प्राप्त कर सकते है।