RAIPUR. देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिन की दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंच गई है। थोड़ी देर पहले रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंची, यहां पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रपति का किया आत्मीय स्वागत।
इस दौरान रायपुर महापौर एजाज ढेबर, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, रायपुर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने भी विमानतल पर राष्ट्रपति का आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान स्वामी विवेकानंद विमानतल पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
इसके बाद राजधानी के गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंची और भगवान की पूजा अर्चना की। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद रहे। बता दें कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने दो दिवसीय प्रवास पर आज छत्तीसगढ़ पहुंची।
पहले दिन यानी 31 अगस्त को पूरा दिन रायपुर के कार्यक्रमों में शामिल होंगी, इसके बाद रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगी। वहीं, दूसरे दिन 1 सितंबर को उनका पूरा कार्यक्रम बिलासपुर में है, जिसके बाद रायपुर विमानतल पहुंचेगी और दिल्ली के रवाना हो जाएंगी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के इस दो दिवसीय प्रवास को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उनकी सुरक्षा के लिए रायपुर से लेकर बिलासपुर तक दो आईजी, तीन डीआईजी, 10 एसपी रैंक के पुलिस अधिकारियों के अलावा एएसपी, टीआई सहित करीब 3 हजार वर्दीधारी इन दो दिवसीय प्रवास के दौरान तैनात रहेंगे।