RAIPUR . राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 31 अगस्त से 02 दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंची हैं. इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मू अपने प्रवास के दौरान राजधानी रायपुर और बिलासपुर में आयोजित अलग कार्यक्रमों में शामिल होगी। बता दें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति बनने के बाद पहले बार छत्तीसगढ़ पहुंची हैं। उनके दौरे को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस और प्रशासन सभी अलर्ट मोड पर हैं।
राष्ट्रपति के प्रवास के दौरान रायपुर एयरपोर्ट से लेकर वीआईपी रोड तक कुछ सड़कें प्रभावित रहेंगी। जारी कार्यक्रम के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 31अगस्त की सुबह 10 बजे विशेष विमान से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी । इसके बाद वे रायपुर स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय ट्रस्ट शांति सरोवर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगी, इसके अलावा वे महंत घासी दास संग्रहालय का भी दौरा करेंगी।
बैरिकेड्स से रहेंगे बंद ये मार्ग
राष्ट्रपति के प्रवास के दौरान रायपुर एयरपोर्ट से लेकर वीआईपी रोड, तेलीबांधा, शंकर नगर, गायत्री नगर, अनुपम नगर से लेकर सड्डू और राजभवन की सड़कें अलग-अलग समय में आधे-आधे घंटे तक बंद रहेगी। इन सड़कों पर ट्रैफिक का मूवमेंट नहीं होगा उनके जाने के 15 मिनट बाद ही सड़कों को फिर खोला जाएगा। हालांकि पुलिस ने इन सड़कों का ट्रैफिक डायवर्ट किया है। वहीं एयरपोर्ट जाने वालों से खासअपील की गई हैं कि सुबह 11-11.35 तक एयरपोर्ट जाने वाले सेरीखेड़ी, तेलीबांधा, नवा रायपुर होकर पहुंचे और इसी रूट से वापस शहर आएं।
यात्री इन सड़कों का करें उपयोग
सुबह 11 बजे एयरपोर्ट जाने के लिए तेलीबांधा चौक से जीई रोड अग्रसेनधाम चौक, जोरा ब्रिज, सेरीखेड़ी से नवा रायपुर होकर एयरपोर्ट जाएंगे। शहर आने के लिए तेलीबांधा, रिंग रोड-1, एक्सप्रेस-वे से होकर या फिर केनाल रोड होकर शहर में आएंगे। सुबह 11 से 12 बजे के बीच सिविल लाइन, शंकर नगर, गायत्री नगर आने के लिए सिविल लाइन से कलेक्टोरेट, केनाल रोड और पंडरी की सड़क का उपयोग करेंगे। जोरा, पिरदा से कचना होकर खम्हारडीह, शंकर नगर, गायत्री नगर आ सकते हैं। वहीं अनुपम नगर जाने के लिए एसआरपी चौक से कलेक्टोरेट, पंडरी, अवंति बाई लोधीपारा चौक होकर शक्ति नगर से अनुपम नगर आएंगे।
ये सड़कें सुबह रहेगी प्रभावित
राष्ट्रपति के एयरपोर्ट से रवाना होने के 15 मिनट पहले ट्रैफिक को रोक दिया जाएगा। उनका काफिला गुजरने के 15 मिनट बाद सड़क को वापस खोला जाएगा। सुबह 11-11:30 बजे तक एयरपोर्ट से वीआईपी तिराहा बंद रहेगा। 11:15-11:45 तक तेलीबांधा, आनंद नगर, केनाल रोड, शंकर नगर, खम्हारडीह रोड, गायत्री नगर तक रास्ता जाने वाली सड़क बंद रहेगी। वहीं 11:45 से 12:15 बजे तक शंकर नगर टर्निंग पॉइंट, अनुपम नगर, वीआईपी स्टेट, वीआईपी तिराहा, सड्डू से लेकर विधानसभा ओवरब्रिज मार्ग प्रभावित होगी। दोपहर 02:35-03:05 बजे तक विधानसभा ओवरब्रिज, सड्डू, वीआईपी तिराहा आने वाली सड़क, 02:50-03:20 बजे तक वीआईपी तिराहा, वीआईपी स्टेट, अनुपम नगर, शंकर नगर टर्निंग पॉइंट और 03:05-03:45 बजे तक शंकर नगर से राजभवन तक रोड बंद रहेगी।