DHAMTARI. धमतरी के रूद्री बैराज में घूमने आए सैलानियों को डरा धमका कर लूटपाट करने का मामला सामने आया है। खास बात यह है कि इस घटना में दो लेडी डॉन शामिल हैं। इस मामले में शिकायत के बाद रूद्री पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना को अंजाम देने वाले एक दो सगी बहनों के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि चरोटा निवासी राजकमल कामडे अपने दो दोस्त के साथ घूमने के लिए रूद्री बैराज आया था, इसी दौरान विवेकानंद अटल आवास निवासी रूकसाना बानो और उसकी बहन शहजादी बानो और अमन तिवारी टिकरापारा निवासी ने तीनों युवक को रोककर थाने में झूठी शिकायत करने की धमकी देते हुए पैसों की मांग करने लगे। वहीं युवकों ने पैसे नहीं होने की बात कही तो आरोपियों ने उनका दो मोबाईल और पर्स में रखे सौ रूपये को लूट लिए और पैसे लेकर आने के बाद ही मोबाइल देने की बात कही।

इए घटना के बाद बाद तीनों युवक रूद्री थाने पहुंचकर अपने साथ हुई घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी। वहीं शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्जकर तत्काल आरोपियों की तलाश में जुटी और घटना स्थल से कुछ दूर तीनों आरोपी को धर दबोचा। पूछताछ में तीनों आरोपी ने युवकों से लूटपाट करना स्वीकार किया है। बहरहाल रूद्री पुलिस तीनों आरोपी को लूट के आरोप में जेल भेजने की तैयारी में है।

बता दें कि धमतरी के रूद्री बैराज में अक्सरी लोग घूमने आते हैं, आए दिन यहां सैलानियों का आना जाना लगा रहता है, ऐसे में सैलानियों के साथ इस तरह की घटना काफी हैरान करने वाली है।






































