RAIGARH. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में राजनीतिक गहमा-गहमी तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी ने तो अपने 21 विधानसभा प्रत्याशियों के नाम की सूची भी जारी कर दी है. ऐसे में कांग्रेस में भी नेता जिस सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं वो ब्लॉक अध्यक्ष को आवेदन देकर उस सीट से दावेदारी कर रहे हैं. हालही में भाजपा छोड़कर आए आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने भी चुनाव लड़ने की तैयारी कर की है. उन्होंने भी कांग्रेस से विधानसभा प्रत्याशी बनने के लिए दावेदारी कर दी है.
बता दें भाजपा से कांग्रेस में आने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि नंदकुमार साय किस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. फिलहाल उन्हें CSIDC अध्यक्ष बनाया गया है. नंदकुमार साय जिस सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं वहां के ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष को उन्होंने आवेदन देकर दावेदारी पेश कर दी है. ये कांग्रेस में विधानसभा प्रत्याशी बनने के लिए एक प्रक्रिया है. जिसक अपालन सभी को करना होता है. सीएम बघेल ने भी पाटन विधानसभा से हालही में ब्लॉक अध्यक्ष को आवेदन देकर दावेदारी पेश की है.
इस सीट से की दावेदारी
नंदकुमार साय ने छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की लैलूंगा विधानसभा सीट से दावेदारी की है. उन्होंने वहां के ब्लॉक अध्यक्ष को दावेदारी करने के लिए आवेदन किया है. अब देखना यह होगा कि कांग्रेस पार्टी उन्हें किस सीट से टिकट देती है. लेकिन दावेदारी करके उन्होंने ये स्पष्ट कर दिया कि वे चुनाव लड़ना चाहते हैं.