KORBA. कोरबा वनमंडल के बालको वन परिक्षेत्र ग्राम बेला में एक पालतू कुत्ते ने जंगली भालुओं से भिड़कर अपने मालकिन की जान बचाई।
दरअसल, सोमवार की सुबह आम दिन की तरह महेतरीन बाई गांव के छोटे तालाब के पास पहाड़ी में लकड़ी लेने गई थी। जंगल में जाकर वह लकड़ी इकट्ठा करने लगी। इसी दौरान झाड़ियों से दो भालू निकले और एक साथ महिला पर हमला कर दिया। महिला मदद के लिए जोर -जोर से चीखने लगी।
महिला की चीख किसी ने नहीं सुनी न ही वहां कोई आया लेकिन चीख सुनकर कुछ समय बाद महिला का पालतू कुत्ता वहां दौड़ता आ गया। मालकिन को मुसीबत में देख वह भालुओं से भिड़ गया। काफी देर भिड़े रहने के बाद आखिर उसने जंगली भालुओं को खदेड़ दिया जिससे महिला की जान बच गई।
भालूओं के किये हमले से महिला घायल हो गई थी जिसे डायल 112 की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां उसका उपचार जारी है।