RAIPUR. जुगाड़बाजी में अगर तलाश किया जाए, तो भारत से ज्यादा दिमागदार पूरी दुनिया में कहीं नहीं मिलेंगे। सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे जुगाड़बाजी के वीडियो आपने भी देखे होंगे। मगर, आज हम आपको ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जो देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
इस वीडियो में आप देख सकेंगे कि कैसे बंद पड़े जनरेटर को बाइक की मदद से स्टार्ट किया गया है। यह वीडियो ट्विटर पर 10 अगस्त को शेयर किया गया था और यह लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसे देखकर अच्छे-अच्छे इंजीनियर भी दंग रह जाएंगे। इस वीडियो को 4 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं।
वीडियो में काम कर रहे कुछ लोगों को बिना हैंडल के जनरेटर स्टार्ट करते देखा जा सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे सभी मोटरसाइकिल के पिछले पहिए की मदद से जनरेटर को चालू किया गया है, जो शायद आपने पहले कभी नहीं देखा होगा।
जनरेटर को स्टार्ट करने के लिए एक हैंडल की जरूरत पड़ती है। जिसे जनरेटर में फंसा कर तेजी से घुमाया जाता है और तब कहीं जनरेटर चालू होता है। मगर, इस वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि इन लोगों के पास हैंडल नहीं था। लिहाजा, उन्होंने बाइक की मदद ली और जनरेटर को चालू कर दिया।
वहां मौजूद सभी मोटरसाइकिल को उठाते हैं और फिर बाइक के पिछले टायर को जनरेटर के उस स्पेस पर लगा देते हैं, जहां से उसे चालू किया जा सकता है। जैसे-जैसे बाइक को गियर में डालकर रेस दी जाती है, उसका टायर तेजी से घूमता है और जनरेटर का चक्का भी घूमने लग जाता है और वह कुछ सेकंड्स में स्टार्ट हो जाता है।
Kitne tejasvi log hai humare yaha pic.twitter.com/qFVR7rqeXs
— Kungfu Pande 🇮🇳 (Parody) (@pb3060) August 10, 2023