NEW DELHI. गुलाब का फूल प्यार का इजहार करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आमतौर पर 10-15-20 रुपये में मिलने वाली रोज स्टिक की कीमत वैलेंटाइन्स डे के दिन महंगी हो जाती है। उस दिन यह 50-100 रुपये तक पहुंच जाता है। मगर, आज हम आपको एक ऐसे गुलाब के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे खरीदने में बड़े-बड़ों की हालत खराब हो जाती है।
अरबपति भी इस गुलाब को खरीदने से पहले 10 बार सोचते हैं। इसकी कीमत करोड़ों रुपये में हैं। आपको भले ही इस पर यकीन न हो, लेकिन यह सच है। इसे दुनिया का सबसे महंगा फूल माना जाता है। इस फूल को जूलियट रोज (Juliet Rose) के नाम से जाना जाता है।
एक जूलियट रोज की कीमत करीब 130 करोड़ रुपये है। तो अब अगर आपके भी मन में ख्याल आ रहा है कि आखिर इस फूल में ऐसी क्या खासियत है, तो हम आपको बता देते हैं कि जूलियट रोज को उगाने में करीब 15 साल का समय लगता है।
इसके अलावा जूलियट रोज के पौधे की देखभाल करने में भी खास ध्यान देना होता है। ऐसा नहीं करने पर यह पौधा सूख जाता है। अब जाहिर है कि जब इस पौधे की देखभाल करने और फिर उसमें फूल निकलने में इतना लंबा समय लगेगा, तो उसकी कीमत भी ज्यादा ही होगी।
2006 में पहली बार उगाया गया था
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्सपेरिमेंट के तौर पर सबसे पहले इस गुलाब के फूल को डेविड ऑस्टिन ने साल 2006 में उगाया था। उन्होंने इस अनोखे गुलाब को उगाने के लिए गुलाब की कई प्रजातियों को मिक्स करने का प्रयोग किया। इसमें वह सफल रहे, लेकिन इसे उगाने में उनके करीब 37 करोड़ रुपये खर्च हुए थे।
इसके बाद उन्होंने एक जूलियट रोज को करीब 90 करोड़ रुपये में बेचा था। मगर, इतने सालों में इसकी कीमत भी बढ़कर 130 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।