BHILAI. छत्तीसगढ़ में पूर्व विधायकों की सुरक्षा में लापरवाही बरतने के सवाल पर सीएम बघेल ने पूर्व सीएम रमन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि हमारे राज्य में तो सीएम से ज्यादा सुरक्षा पूर्व सीएम रमन सिंह को मिली है. इसलिए विधायकों की सुरक्षा में लापरवाही बरतने का सवाल बेबुनियाद है. सुरक्षा व्यवस्था राज्य और केंद्र अधिकारी मिलकर समीक्षा करने के बाद तय करते हैं. बता दें सीएम बघेल डॉ खूबचंद बघेल की 123 वीं जयंती में ग्राम दरबार मोखली में गए हुए थे. दरअसल बीजेपी के पूर्व विधायकों ने उनकी सुरक्षा में चुक का आरोप लगाया था, जिसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए ये बयान दिया है. कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि वे पाटन क्षेत्र से आते हैं जहां से अविभाजित मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा स्वतंत्रता सेनानी शामिल हुए थे.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता सेनानी स्व. गेंदलाल बंछोर और स्व. घनालाल बंछोर की प्रतिमा का अनवरण भी करके उनके परिवार से मुलाकात की है. इसके बाद वो डॉ खूबचंद बघेल की 123 वीं जयंती समारोह में ग्राम दरबार मोखली के हाईस्कूल के हायर सेकंडरी में उन्नयन और शीतला तालाब के सौंदर्यीकरण की भी घोषणा की है. इस अवसर पर सीएम बघेल ने पाटन क्षेत्र के स्वस्तान्त्र्ता सेनानियों के गाथा का वर्णन किया.
राज्य सरकार ने पूर्व विधायकों की सुरक्षा कम करने का दिया निर्देश
बता दें बीते शुक्रवार भाजपा के पूर्व विधायकों ने दावा किया था कि राज्य सरकार ने पत्र जारी अक्र्के उनकी सुरक्षा कम करने का निर्देश दिया है. सरकार ने इस निर्देश का आधार प्रोटेक्शन रिव्यु ग्रुप की बैठक के बाद ली गई अनुशसा को बनाया था. पूर्व विधायकों ने राज्य सरकार पर उनकी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है.
राज्यपाल से की शिकायत
राज्यपाल से मिलकर इसलिए उन्होंने राज्यपाल से उनकी सुरक्षा व्यवस्था यथावत बहाल करने की मांग की थी.