SIWAN. बिहार के सीवान से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। यहां के बड़हरिया थाना क्षेत्र में मोमोज खाने से दो लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में एक मृतक की पहचान थावे थाना क्षेत्र के सिहोरवा गांव में रहने वाले 25 साल के विपिन कुमार के रूप में हुई है।
उसके पिता विशुन ने बताया कि विपिन कुमार मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता था। गुरुवार रात दो युवक उसे दुकान से बुलाकर अपने साथ ले गए। शुक्रवार की सुबह कुछ लोगों ने उसका शव सड़क किनारे पड़ा हुआ देखा। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घटना की जानकारी मिली।
पिता ने लगाया दोस्तों पर जहर देने का आरोप
मौके पर पहुंचे परिजनों ने घटना के बारे में बड़हरिया थाना को सूचना दी। मगर, पुलिस ने थावे थाना क्षेत्र का मामला बताकर शव को उठाने से इंकार कर दिया। इसके बाद मौके पर थावे थाना पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। मृतक के पिता ने दोस्तों पर जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है।
पुलिस मामले की हर पहलू से कर रही है जांच
बताया जा रहा है कि मोमोज खाने के बाद बेहोश होकर गिर गया और मर गया। बताया जा रहा है कि युवकों के बीच शर्त लगी थी कि कौन कितने मोमोज खा सकता है। थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस युवक की मौत के हर पहलू पर जांच कर रही है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया।
ठीक से चबाकर नहीं खाने से हो सकती है मौत
मोमोज को लेकर सदर अस्पताल के चिकित्साधिकारी ने चेतावनी दी है। डॉक्टर ने कहा कि मोमोज को ठीक से चबाकर नहीं खाने से भी लोगों की मौत हो सकती है। मोमोज को बिना चबाकर खाने और उसे निगल लेने से वह गले में जाकर फंस सकती है, जिससे सांस लेने में परेशानी हो सकती है और लोगों की जान जा सकती है।
पिछले साल एम्स ने जारी की थी चेतावनी
बताते चलें कि पिछले साल दिल्ली में 50 साल के एक शख्स की मोमोज खाने से मौत हो गई थी। तब एम्स के डॉक्टरों ने कहा था कि मेडिकल जांच में पता चला था कि उसकी सांस की नली में एक मोमो फंस गया था। इसके कारण दम घुटने और न्यूरोजेनिक कार्डिएक अरेस्ट की वजह से उसकी मौत हो गई थी।
तब एम्स के विशेषज्ञों ने मोमोज खाने वालों को चेतावनी जारी की थी। सलाह दी थी कि मोमोज चिकना और फिसलने वाला होता है। मोमोज को ठीक से बिना चबाए हुए खाने से और उसे निगल लेने से दम घुट सकता है। इसलिए हमेशा इस बात का खास ख्याल रखें।