NEW DELHI. जबरदस्त एक्शन देखने के शौकीनों से अगर मिशन इंपॉसिबल फ्रेंचाइजी की फिल्मों के बारे में पूछा जाए, तो वे इसे बार-बार देखने से भी बोर नहीं होंगे। टॉम क्रूज का जोशीला अंदाज लोगों की एक्साइटमेंट को अलग ही लेवल पर ले जाता है।
यही वजह है जब मई में इसका ट्रेलर रिलीज किया गया था, तभी से इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक उतावले हो गए थे। मगर, अब हम जो आपको बताने जा रहे हैं, उसे जानने के बाद आप एक और वजह से इस फिल्म को देखने के लिए जाएंगे।
मिशन इंपॉसिबल 7 फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म के ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था। इसमें ट्रेन में फाइट का एक सीन है, जिसे दर्शाने के लिए मेकर्स को ट्रेन नहीं मिल रही थी। दरअसल, सीन के अंत में इस ट्रेन को खाई में गिरना था और इस तरह से यह बर्बाद होने वाली थी। लिहाजा, नार्वे में शूटिंग के लिए उन्हें एक भी ट्रेन नहीं मिली।
मगर, मेकर्स ने हार नहीं मानी। उन्होंने खुद ही एक ट्रेन बनाई, जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। यह न सिर्फ पूरी तरह से काम करने की हालत में थी, बल्कि इसे देखकर आप एक बार भी नहीं कह सकेंगे कि यह फिल्म की क्रू ने बनाई है। यही वजह है कि ट्रेलर देख फिल्म को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट हाई है। मेकर्स ने फिल्म के बिहाइंड द सीन को दिखाने के लिए और इस फिल्म में परफेक्शन को अलग लेवल पर ले जाने के लिए एक वीडियो शेयर किया है। इसमें मेकर्स ने बताया है कि ट्रेन का सीक्वेंस शूट करने के लिए कैसे टीम ने ही ट्रेन बना डाली।
बिहाइंड द सीन्स के इस वीडियो में टॉम क्रूज और इसी मोराल्स ट्रेन की छत पर फाइटिंग करते हुए दिख रहे हैं। वहीं, फिल्म के डायरेक्टर क्रिस्टोफर मक्कुअर्रिए बता रहे हैं कि वो हमेशा की तरह इस फिल्म के लिए भी कुछ अलग करना चाहते थे। कुछ ऐसा जो पहले नहीं हुआ हो। इस ट्रेन के सीक्वेंस को फिल्माकर उन्होंने यह कर भी दिखाया है। वीडियो को देखकर लगता है कि ये एक्शन सीन बेहद ही जबरदस्त होने वाला है।
देखें वीडियो