WASHINGTON. हाल में अमेरिका में कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर लोगों की सांसे अटक गईं. यहां एक रोलर कोस्टर अपनी राइड के दौरान ऊपर की तरफ फंस गई। इसकी वजह से सात बच्चों सहित आठ लोग करीब तीन घंटे तक उल्टे लटके रहे। जिस किसी ने भी यह नजारा देखा, वह हैरान रह गया।
इसका खौफनाक फुटेज भी सामने आया है, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। बताते चलें कि अमेरिका के विस्कॉन्सिन के क्रैंडन में फॉरेस्ट काउंटी फेस्टिवल में फायरबॉल कोस्टर अचानक चलते-चलते रुक गया। घटना की सूचना मिलने के करीब एक घंटे के बाद एरियल बूम और बाल्टी के साथ एक सीपीएल अग्निशमन विभाग एंटिगो और पेलिकन से मौके पर पहुंचा। इसके बाद सभी को नीचे और सुरक्षित निकालने की कोशिश की जाने लगी। मगर, यह काम इतना आसान नहीं था। करीब तीन घंटे तक सभी 7 बच्चे और एक बुजुर्ग उसमें उल्टे लटके रहे। आखिरकार सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया।
अंत में जब अधिकारी एक छोटी लड़की को निकालने पहुंचे, तो उसने फायरमैन से कहा कि वे पहले उस बुजुर्ग को बचाएं क्योंकि वह संघर्ष कर रहा था। अधिकारियों ने कहा कि वह छोटी बच्ची निश्चित रूप से साहस पदक की हकदार है। फायर फाइटर कोस्टिचका ने कहा कि सभी बच्चों ने बहुत हिम्मत दिखाई। जाहिर है कि काफी समय से उलटे लटके होने की वजह से वे डरे हुए थे। स्कॉट ब्रास नाम के एक शख्स ने इस घटना के वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किए हैं। उन्होंने लिखा कि मुझे लगता है कि हमें क्रैंडन के लिए एक फंड इकट्ठा करने की जरूरत है और हमारे अग्निशमन विभाग को बाल्टी के साथ एक बूम ट्रक मिलना चाहिए। उचित उपकरणों के साथ अन्य विभागों के यहां पहुंचने का इंतजार करना दुखद हो सकता है। उसने मदद के लिए आगे आने वाले सभी ईएमएस और अग्निशमन विभागों के कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।
फायरफाइटर ईएमटी एरिका कोस्टिचका ने कहा कि बचाव अभियान कोई ऐसी चीज नहीं है जो तुरंत हो सके। लोगों की मदद के लिए आस-पास के कम से कम तीन काउंटियों से आपातकालीन रेस्पोंडर्स को बुलाया गया था और लोगों को आखिरकार सुरक्षित बचा लिया गया। अधिकारियों ने कहा कि वे अभी साफ तौर पर यह नहीं कह सकते है कि क्या समस्या रही होगी। मगर, माना जा रहा है कि राइड में मैकेनिकल फेलियर हुआ था।
देखें वीडियो
https://www.facebook.com/sbrass2/videos/pcb.10167515780870368/1350110399188013/?type=3&theater