RAIPUR. बारिश का सीजन आ रहा है। ऐसे में हो सकता है कि आपकी कार भी किसी दिन कीचड़ में फंस जाए और आस-पास कोई मदद करने वाला नहीं हो। उस स्थिति में अगर आपने इस देसी जुगाड़ का वीडियो देख रखा होगा, तो निश्चिततौर पर आप भी उस विषम परिस्थिति से बच निकलेंगे।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक जबरदस्त वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस देखकर हर कोई हैरान भी हो रहा है और बंदे के दिमाग की तारीफ भी कर रहा है। इस वीडियो में एक शख्स ने जुगाड़ से कुछ ऐसा किया है, जो लोगों के लिए बड़े काम का साबित हो सकता है। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि गाड़ी कीचड़ में फंसी है। उसे निकालने के लिए शख्स ने एक लकड़ी के टुकड़े को गाड़ी के पहिये में बहुत मजबूती के साथ बांध दिया गया है। ऐसा इसलिए, ताकि वो पहिए के घूमने के बाद उससे अलग न हो।
जैसे-जैसे गाड़ी का पहिया घूमता है, लकड़ी का टुकड़ा कीचड़ को हटाते हुए पहिए को आगे बढ़ा देता है। ऐसा इसलिए होता है कि लकड़ी का टुकड़ा मिट्टी को काटने नहीं देता है और पहिये को उसकी वजह से घर्षण मिल जाता है। लिहाजा, वह आगे की तरफ बढ़ने लगता है। इस तरह देखते ही देखते कीचड़ में फंसी कार आराम से बाहर निकल आती है।
वायरल हो रहे इस जुगाड़ के वीडियो को ट्विटर पर @EducationalPixs नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि कीचड़ में फंसी कार को कैसे निकालें। लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- सरल, किफायती और प्रभावी तरीके से भौतिकी का इस्तेमाल। कई यूजर्स ने इसे ब्रिलियंट, वैरी गुड, इंट्रेस्टिंग, ऑसम आइडिया करार दिया है।
देखें वीडियो
How to drive a stuck car out of the mud pic.twitter.com/N9sywAlA1a
— Learn Something (@EducationalPixs) June 22, 2023