KORBA. कोरबा में एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां बाइक में सवार एक व्यक्ति पर 11 केवी तार टूटकर गिर गया। तार गिरते ही बाइक में आग लग गई और बाइक सवार व्यक्ति की आग में झुलसने से मौत हो गई। मृतक करतला विकासखंड अंतर्गत नोनबिर्रा से लगे ग्राम सेन्द्रीपाली का निवासी है। जिसकी पहचान ताराचंद अग्रवाल के रूप में की गई।
खबरों के मुताबिक ताराचंद पूजा के लिए फूल तोड़ने निकला था। इस दौरान 11 केवी का करंट प्रवाहित तार उसके उपर टूट कर गिर गया। बारिश होने की वजह से जमीन गीली थी। तार उसके बाइक से होते हुए गीली जमीन के संपर्क में आया जिससे करंट बाइक सवार के शरीर में करंट का प्रवाह होने लगा।
देखते ही देखते बाइक जलने लगी और करंट की चपेट में आने से ताराचंद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए बताया कि वह तार काफी दिनों से नीचे झूल रहा था और इसकी शिकायत भी बिजली विभाग में की गई थी। इसके बावजूद इसे गंभीरता से नही लिया गया जिससे आज ये बड़ी घटना हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही करतला पुलिस मौके पर पहुंची। फिल्हाल मामले की जांच की जा रही है।