रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को बीरगांव नगर निगम के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। संभागीय चयन समिति के सदस्य मोतीलाल साहू ने सूची जारी कर 40 वार्डों में से 39 वार्डों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। वहीं वार्ड क्रमांक 34 के लिए उम्मीदवार की घोषणा बाकी है। सूची जारी कर भाजपा ने दावा किया है कि सभी उमीदवार है दमदार हैं और हमारी जीत पक्की है।
जारी सूची के अनुसार वार्ड क्रमांक 1 से श्रीमती आशा योगेंद्र वर्मा, वार्ड क्रमांक 2 से भूपेंद्र गायकवाड, वार्ड क्रमांक 3 से गोकरण साहू, वार्ड क्रमांक 4 से यशोदा पितांबर साहू, वार्ड क्रमांक 5 से रघु चंद्राकर, वार्ड क्रमांक 6 से मनमोहन निषाद, वार्ड क्रमांक 7 से उत्तम कुमार यादव, वार्ड क्रमांक 8 से श्रीमती ज्ञानेश्वरी, वार्ड क्रमांक 9 से जब्बर, वार्ड क्रमांक 10 से उषा सीताराम सिदार, वार्ड क्रमांक 11 से शांति तुकाराम साहू, वार्ड क्रमांक 12 से कोमल साहू, वार्ड क्रमांक 13 से अनुषा वर्मा, वार्ड क्रमांक 14 से ओम प्रकाश साहू, वार्ड क्रमांक 15 से कंज राम गेंद्रे, वार्ड क्रमांक 16 से बसंत वर्मा, वार्ड क्रमांक 17 से परमानंद साहू, वार्ड क्रमांक 18 से पति राम साहू, वार्ड क्रमांक 19 से हरिशंकर मिश्रा व वार्ड क्रमांक 20 से शकुन साहू को प्रत्याशी बनाया गया है।
इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 21 से मंजू वर्मा, वार्ड क्रमांक 22 से फूलवती, वार्ड क्रमांक 23 से पवन साहू, वार्ड क्रमांक 24 से संतोष वर्मा, वार्ड क्रमांक 25 से उषा साहू, वार्ड क्रमांक 26 से रूपा कुर्रे, वार्ड क्रमांक 27 से गीतू उइके, वार्ड क्रमांक 28 से पिंकू गुप्ता, वार्ड क्रमांक 29 से कुंदन यादव, वार्ड क्रमांक 30 से नजरुद्दीन, वार्ड क्रमांक 31 से रंजय कुमार सिंह, वार्ड क्रमांक 32 से होरी लाल देवांगन, वार्ड क्रमांक 35 से श्रीमती पदमा चंद्राकर, वार्ड क्रमांक 35 से रविंद्र कुमार सिंह, वार्ड क्रमांक 36 से केरू साहू, वार्ड क्रमांक 35 से धर्मेंद्र साहू, वार्ड क्रमांक 38 से बिसवंतिन जोगी, वार्ड क्रमांक 39 से गोदावरी साहू तथा वार्ड क्रमांक 40 से ईश्वर सेन को प्रत्याशी बनाया गया है।