RAIPUR. राजधानी रायपुर के रिम्स अस्पताल में आग लग गई। आग लगते ही अस्पताल में मौजूद मरीजों व लोगों में अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।

दरअसल, बुधवार की सुबह हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम गोढ़ी में स्थित रिम्स अस्पताल के चौथे मंजिल पर आग लग गई। यह आग अस्पताल के रिकार्ड रूम में लगी। अस्पताल प्रबंधन द्वारा तत्काल फायर ब्रिगेड और पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सबसे पहले अस्पताल में मौजूद मरीजों और लोगों को खाली कराया। दमकल कर्मियों के घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हलाकि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि की कोई खबर सामने नहीं आई है। पुलिस द्वारा की गई प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा।


































