RAIPUR. थोड़े से लाइक, कमेंट्स और पॉपुलर होने के लिए लोग अपनी जान की परवाह तो नहीं करते हैं। साथ ही कई बार दूसरों की जान भी खतरे में डाल देते हैं। आपने भी सोशल मीडिया पर ऐसी कई हैरान करने वाले वीडियो देखे होंगे। हम भी कई बार ऐसी घटनाओं की खबरें प्रकाशित कर चुके हैं। पुलिस भी ऐसे मामलों के सामने आने के बाद कार्रवाई करती है। मगर, लोग हैं कि मानते ही नहीं हैं।
अब इंटरनेट पर ऐसी ही एक वीडियो वायरल हो रही है। इसमें देखा जा सकता है कि साड़ी पहने एक लड़की आंखों पर पट्टी बांधकर स्कूटी पर खड़ी है। इसी दौरान उसके पीछे से एक और स्कूटी सवार लड़की गुजरती है। इसी बीच साड़ी वाली लड़की हवा में उछलकर बैक फ्लिप लगा देती है।
लड़की को छलांग लगाते हुए देखकर कुछ दूर आगे जाकर स्कूटी सवार लड़की पीछे मुड़कर देखती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूटी की पिछली सीट के किनारे पर जाकर खड़ी हो गई और फिर बैक फ्लिप मार दिया। मगर, वह छलांग लगाने के बाद जमीन पर सीधी नहीं खड़ी हो पाई। बैलेंस बिगड़ने की वजह से वो लड़खड़ा गई।
इस वीडियो के बैक ग्राउंड में गाना बज रहा है… ‘अप्सरा आली…’ और साथ ही वीडियो के ऊपर टाइटल लिखा है कि ‘अप्सरा तो गिर गई।’ इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक यूजर के द्वारा पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों लोग देख चुके हैं।
इस वीडियो को अब तक 5 लाख से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है, जबकि कई यूजर्स ने इस स्टंट करने को लेकर अपनी नाराजगी भी जाहिर की है। एक यूजर ने लिखा, ‘ये साड़ी पहनकर किया गया फालतू का नाटक है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सिर्फ लाइक्स के लिए रिस्क लेना पागलपन है।’